अमरावती

‘सारथी’ के विभागीय मुख्यालय हेतु नवसारी की सरकारी जगह को मंजूरी

विधायक सुलभा खोडके ने किया मुआयना, जल्द ही होगा निर्माण कार्य शुरु

अमरावती/ दि.15 – छत्रपति शाहु महाराज संशोधन, प्रशिक्षण व मानविकास (सारथी) संस्था के अमरावती विभागीय कार्यालय के लिए मौजे नवसारी स्थित सरकारी जमीन उपलब्ध कराकर नियोजन विभाग को प्रदान की गई हेै. इस जगह का मुआयना विधायक सुलभा खोडके ने गुरुवार को किया.
मोैजे नवसारी स्थित सर्वे नंबर 97/2 के 1.97 हेक्टेअर आर जमीन सारथी को मंजूर करने के बारे में पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा वित्तमंत्री अजित पवार का विधायक सुलभा खोडके ने आभार माना है. शासन स्तर पर मराठा समाज के युवाओं के शैक्षणिक व नौकरी के बारे में रहने वाली समस्या हल करने के लिए प्रयास किये जा रहे हेै. ऐसे में अमरावती में भी सारथी का विभागीय केंद्र शुरु करने की मांग विधायक सुलभा खोडके ने पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार से की थी. केंद्र शुरु हुआ तो उसका विद्यार्थियों को बडा लाभ होगा, इस विषय पर पवार से सहमति दर्शानी और सारथी का विभागीय प्रशिक्षण केंद्र शुरु करने का मान्य किया. इस मंजूर जमीन पार सारथी को अनुरुप सुखसुविधाओं केे साथ स्वीकार किया जाएगा.
इस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्याख् संजय खोडके, तहसीलदार संतोष काकडे, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, पूर्व सभापति अविनाश मार्डिकर, राष्ट्रवादी के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, जितेंद्र सिंग ठाकुर, प्रमोद महल्ले, अजय बोंडे, संजय बोबडे, एड.सुनील बोले, कर्नलसिंग राहल, शक्ति तिडके, प्रशांत महल्ले, आकाश वडनेरकर, सुयोग तायडे, गोपाल चिखलकर, राजेश कोरडे, अशोक हजारे, हबीब खान ठेकेदार, सचिन दलवी, नवसारी के पटवारी जितेंद्र लांडगे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button