अमरावतीमुख्य समाचार

नवाथे चौक बनता जा रहा चौपाटी स्थल

वाहन चालक सहित क्षेत्र के नागरिक शाम के समय से होते है परेशान

अमरावती/दि.3- शहर के बडनेरा रोड स्थित नवाथे चौक चौपाटी स्थल होता जा रहा है. दोपहर के बाद यहां चायनीज सहित विविध खाद्य पदार्थो की अनेक गाडियां लगती है और इन गाडियों पर आस्वाद लेने के लिए बडी संख्या में युवावर्ग विविध वाहनों से यहां आते रहते है. शाम के बाद बढने वाली भीड और वाहन सडकों पर खडे रहने से हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. इन विक्रेताओं और भीड के कारण क्षेत्र के नागरिक भी परेशान है. इसके बावजूद शहर यातायात शाखा व राजापेठ पुलिस व्दारा कोई कदम नहीं उठाए गए है.
एक तरफ मनपा व्दारा नवाथे मल्टीप्लेक्स का निर्माण करने निविदा खोलने की तैयारी की जा रही है. इसके विरोध में विविध संगठनों व्दारा बुधवार को सुबह रास्ता रोको आंदोलन किया जा रहा है. वहीं इसी चौराहे पर शाम के समय खाद्य पदार्थो की अनेक हाथगाडी लगती रहने और चौराहे का नजारा चौपाटी के जैसा होने के कारण यहां उमडने वाली भीड और वाहन सडकों पर खडे रहने से अमरावती-बडनेरा मार्ग पर आवाजाही करने वाले नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है. इस भीड के कारण क्षेत्र के नागरिक भी त्रस्त हो गए है. शालेय विद्यार्थियों सहित ट्यूशन जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी इस चौपाटी के कारण काफी परेशानी का समाना करता है. ऐसे में यहां दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है, साथ ही मनचलों का जमघट भी काफी रहता है. इसके बावजूद शहर ट्रैफिक शाखा और राजापेठ पुलिस व्दारा सडक किनारे खडे रहने वाले इन हाथगाडीवालों को हटाने कोई कदम नहीं उठाया गया है. दिनोंदिन हाथगाडियों की संख्या यहां बढती रहने से गंदगी भी काफी फैलती जा रही है. हाथगाडी संचालक रात के समय पूरा कचरा पास के नाले में अथवा सडकों पर या मैदान में फेंककर चले जाते है. मनपा प्रशासन व्दारा भी इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए है और ना ही कोई कार्रवाई की गई है.

* हर दिन की जाती है कार्रवाई
नवाथे चौक में शाम के समय खाद्य पदार्थ की बिक्री करनेवाले हॉकर्स और सडकों पर वाहन खडे करने वाले नागरिकों के खिलाफ हर दिन कार्रवाई की जा रही है. अनेक बार चालान भी दिए गए है. मनपा के अतिक्रमण विभाग को भी सूचित किया गया है. शहर यातायात शाखा व्दारा लगातार कार्रवाई जारी है. क्षेत्र के नागरिकों को यदि कोई परेशान है तो वह सीधे पुलिस से संपर्क कर शिकायत कर सकते है. कार्रवाई तत्काल होगी, लेकिन कायमस्वरुप कार्रवाई के लिए मनपा के अतिक्रमण विभाग व्दारा कडे कदम उठाने चाहिए.
– राहुल आठवले,
निरीक्षक शहर, ट्रैफिक शाखा

Related Articles

Back to top button