अमरावती/दि.16- मनपा के नवाथे स्थित 80 हजार वर्गफीट के बडे प्लॉट पर मल्टी प्लेक्स बनाने की उम्मीदों को बार-बार झटका लगता रहा है. इस बार मनपा ने कोर्ट के आदेशो के बाद गत 23 दिसंबर को मल्टी प्लेक्स का नया टेंडर जारी किया था. जिसे आज 16 जनवरी को एक बार फिर एक्सटेंशन दिए जाने की खबर प्राप्त हुई है. अमरावती मंडल को प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक किसी भी फर्म-कंपनी ने करीब 12 करोड रुपए के इस टेंडर में हाथ नहीं डाला है. पहले 9 जनवरी, फिर 16 जनवरी पश्चात अब तीसरी बार 20 जनवरी तक टेंडर भरने की अवधि बढाई गई है. आज दोपहर अमरावती मंडल व्दारा संपर्क करने पर अधिकृत सूत्रों ने मियाद बढाए जाने की पुष्टि की है.
उल्लेखनीय है कि नावाथे की उस जगह पर नागरिक कृति समिति मल्टी प्लेक्स बनाए जाने का विरोध कर रही है. समिति ने रास्ता रोको आंदोलन भी पिछले सप्ताह किया. फिर वहां के हनुमान मंदिर में महाआरती भी की. इससे पहले भी नवाथे मल्टी प्लेक्स का टेंडर विवादों मेें घिरा था. मामला कोर्ट तक पहुंचा था. मनपा की आमदनी बढाने के उद्देश्य से मल्टी प्लेक्स बनाए जाने की बात ध्यान में रखकर टेंडर जारी हुआ. तीन सप्ताह बाद भी किसी भी कंपनी ने मनपा के टेंडर में दिलचस्पी नहीं दर्शायी है. सूत्रों की माने तो टेंडर फार्म बिके ही नहीं है.