अमरावती

न्यु भीमशक्ति नगरवासियों ने शुरू किया आमरण अनशन

झोपडपट्टी को मान्यता देने के साथ ही कर निर्धारण करने की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – शहर पुलिस आयुक्तालय एवं टीबी हॉस्पिटल के पीछे खाली पडी जमीन पर विगत कई दिनों से न्यू भीमशक्ति नगर नामक झोपडपट्टी बसी हुई है. इस परिसर का कुल क्षेत्रफल 18 हजार 692 चौ.मी. है. जिसमें से 929 चौ. मी. जगह नागरी हक संरक्षण पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिए मंजूर की गई है. इस जमीन को छोडकर ही शेष खाली पडी जमीन पर झोपडिया बनी हुई है. अत: इन झोपडपट्टीधारकों पर टैक्स लगाने हेतु किसी तरह की कोई दिक्कत न हो. इस आशय का अभिप्राय भी मनपा कार्यालय को पेश किया जाये. इस आशय की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों द्वारा नागरी हक संरक्षण पुलिस अधिक्षक कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया गया है.
अनशनकारियों का आरोप है कि, अब तक नागरी हक संरक्षण पुलिस अधीक्षक कार्यालय को हस्तांतरित जगह का क्षेत्रफल भी निश्चित नहीं हुआ है. किंतु यहां पर अब भी काफी जमीन खाली है. ऐसे में नागरी हक संरक्षण एसपी कार्यालय द्वारा झोपडपट्टी वासियों के कर निर्धारण में कोई बाधा नहीं पहुंचायी जानी चाहिए और मनपा कार्यालय को सीधा-सीधा और साफसूथरा अभिप्राय दिया जाना चाहिए. इस आशय की मांग को लेकर इससे पहले सभी संबंधितों को ज्ञापन सौंपा गया था. जिसकी पूर्तता नहीं होने पर आमरण अनशन शुरू किया गया है.
इस आंदोलन में कृति समिती की मुख्य संयोजिका शोभा थोरात, अध्यक्षा रमा कांबले, सचिव कविता बागडे, सहसचिव बेबी खडसे, सदस्य कल्पना इंगले, सुनीता धाकडे, भावना सरदार, छाया टेंभुर्णे, नलीनी सरदार व अरूणा जामनिक सहित क्षेत्र के अनेकों नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button