नयन लुणिया अपहरण कांड ने मचायी थी सनसनी
साल की शुरूआत में ही सामने आयी थी अविश्वसनीय घटना
* कई संगीन व गंभीर अपराधों के नाम रहा वर्ष 2021
अमरावती/दि.25- जारी वर्ष 2021 के दौरान शहर सहित जिले में कई ऐसी अपराधिक वारदातें घटित हुई, जिन्हेें लंबे समय तक याद रखा जायेगा. इनमें से ही एक घटना नयन मुकेश लुणिया नामक चार वर्षीय बच्चे के अपहरण से संबंधित है. जो फरवरी माह में घटित हुई थी. 18 फरवरी को नयन लुणिया का शहर के शारदा नगर परिसर से अपहरण कर लिया या था. जिसे अमरावती शहर पुलिस द्वारा अगले 48 घंटों के भीतर सैंकडों किलोमीटर दूर अहमदनगर से सही-सलामत व सकुशल बरामद किया गया था. इसके बाद जो कहानी सामने आयी थी, उसने सभी को हैरत में डाल दिया था, जब पता चला कि, नयन लुणिया की सौतेली दादी ने ही अपने अहमदनगर निवासी परिजनों के साथ मिलकर पांच करोड रूपयों की फिरौती के लिए नयन लुणिया का अपहरण करवाया था.
वहीं जारी वर्ष के दौरान मेलघाट के हरिसाल की वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपाली चव्हाण की आत्महत्या का मामला भी लंबे समय तक चर्चा में रहा. दीपाली चव्हाण द्वारा 25 मार्च को हरिसाल स्थित अपने सरकारी आवास पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली गई थी. इस मामले में गुगामल वन्यजीव विभाग के उप वनसंरक्षक विनोद शिवकुमार तथा अमरावती के प्रादेशिक मुख्य वनसंरक्षक व मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के क्षेत्र संचालक एस. एम. रेड्डी को नामजद व निलंबीत किया गया था. इसके अलावा जारी वर्ष के दौरान अन्य कई अपराधिक वारदाते और कुछ घटनाएं ऐसी रही, जिन्हे लेकर काफी हद तक चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.
– जनवरी
2 जनवरी – शिवशाही बस से चांदी की तस्करी का मामला उजागर, 60 किलो चांदी बरामद.
3 जनवरी – अंजनसिंगी व अमरावती की दो जिनिंग में भीषण आग.
6 जनवरी – डकैती के मामले में आरोपियों से 81 लाख का माल बरामद.
8 जनवरी – 6 हादसों में 9 लोगों की जान गई.
8 जनवरी – कार खाई में गिरने से तायवाडे नामक व्यक्ति की मौत. राज्यमंत्री बच्चु कडू के नजदिकी थे तायवाडे.
9 जनवरी – इर्विन अस्पताल में बाहरगांव से आये पति-पत्नी के साथ मदद के नाम पर मारपीट और लूटपाट. भंडारा के जिला अस्पताल में लगी थी भीषण आग, 10 बच्चों की हुई थी मौत.
18 जनवरी – धारणी में पूर्व पार्षद के घर हुई थी चोरी.
19 जनवरी – जेल भेजे गये कटला चालक की बीमारी के बाद इर्विन में मौत होने से शहर में हंगामा.
20 जनवरी – प्रतीक्षा मेहत्रे हत्याकांड का फैसला, हत्यारे को अदालत ने सुनाई उम्र कैद की सजा.
21 जनवरी – नेमानी कॉटन जिनिंग में भीषण आग, 30 लाख की कपास जलकर खाक. 10 बच्चों को हुई थी विषबाधा.
23 जनवरी – चिखलदरा में शराब तस्करों का अड्डा उजागर. एमपी से होती थी शराब की तस्करी.
26 जनवरी – पति ने पत्नी को नागपुर के लॉज में बुलाकर मारी थी गुप्ती.
28 जनवरी – आरटीओ के सामने फर्जी दस्तावेज बनाने का अड्डा पकडा गया.
– फरवरी
2 फरवरी – यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर 117 लोगों के लाईसेन्स रद्द. श्रीकांत इंडस्ट्रीज में आग लगने से 80 लाख का माल जला.
8 फरवरी – लढ्ढा जिनिंग में आग लगने से 25 लाख की कपास जली.
11 फरवरी – अलीम नगर से 3 पिस्तौल सहित चाकू व तलवार जप्त.
15 फरवरी – कुरलपूर्णा में एक व्यक्ति ने अपने ससुर व साले की हत्या की. तलाकशुदा बीबी को साथ लेकर भागा.
17 फरवरी – उपसरपंच पद के विवाद को लेकर परतवाडा के कवठा में विजय जाधव की हत्या.
17 फरवरी – फिरोज खान नामक शख्स पर पिस्तौल से पांच राउंड फायर. बाल-बाल जान बची. दो आरोपी चांदूर रेल्वे से गिरफ्तार.
18 फरवरी – नयन लुणिया अपहरण कांड उजागर. 17 फर. की शाम दो अज्ञात लोगों ने घर के पास से उठा लिया था नयन को.
19 फरवरी – नयन लुणिया अहमदनगर से सकुशल बरामद. पुलिस टीम के साथ अमरावती लौटा.
20 फरवरी – नयन लुणिया अपहरण मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार. सौतेली दादी सहित दो महिलाओं व चार पुरूषों का समावेश.
– मार्च
3 मार्च – अलहिलाल कालोनी निवासी युवक की अधजली निर्वस्त्र लाश मिली थी नवसारी परिसर में.
19 मार्च – तिवसा में 200 जिलेटीन व 200 डिटोनेटर बरामद.
20 मार्च – परतवाडा में संस्कृति शोरूम के संचालक ललीत जीवतानी ने की थी फांसी लगाकर खुदकुशी.
25 मार्च – फॉरेस्ट रेंजर दीपाली चव्हाण ने हरिसाल में खुद को गोली मारकर की थी आत्महत्या.
27 मार्च – उपवन संरक्षक विनोद शिवकुमार गिरफ्तार, तीन दिन के पीसीआर में.
31 मार्च – नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के गौस नगर में 36 लाख रूपयों का 366 किलो गांजा पकडा गया था. तेलंगाना से बिक्री हेतु लाया गया था अमरावती.
-अप्रैल
8 अप्रैल – कोविड डेथ सर्टिफिकेट के लिए डॉक्टर पर पैसे मांगने का आरोप.
13 अप्रैल – पिंपलखुटा में बालविवाह का मामला उजागर, 40 नामजद.
16 अप्रैल – चांदूर रेल्वे में मामूली विवाद पर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार.
17 अप्रैल – प्रहार कार्यकर्ता बालासाहब खडसे की फांसी लगाकर आत्महत्या. रवि नगर परिसर में पकडा गया आयपीएल सट्टा.
19 अप्रैल – सिरजगांव के संतरा व्यापारी पिता-पुत्र सहित 3 की वणी-पांढरकवडा मार्ग पर सडक हादसे में मौत. पेड से जा टकरायी थी कार.
21 अप्रैल – वरूड में आयपीएल सट्टे का अड्डा मिला, 4 गिरफ्तार.
23 अप्रैल – जेवड नगर में अमन नामक युवक की नृशंस हत्या.
26 अप्रैल – इतवारा बाजार में पकडा गया आयपीएल सट्टा, 5 गिरफ्तार.
29 अप्रैल – दीपाली चव्हाण आत्महत्या मामले में मुख्य वन संरक्षक व क्षेत्र संचालक श्रीनिवास रेड्डी नागपुर से गिरफ्तार.
30 अप्रैल – ईंट-बल्ली से हमला कर युवक की हत्या, 3 गिरफ्तार. फसल मंडी के व्यापारियों को ढाई करोड की चपत लगाकर निरंजन बोहरा फरार. अमरावती का युवक छिंदवाडा में रेमडेसिविर की कालाबाजारी करता धरा गया.
– मई
3 मई – बेलपुरा में मनपा के सफाई कर्मी ने की फांसी लगाकर आत्महत्या.
5 मई – शहर में एक ही रात तीन स्थानों पर भीषण आग, करोडों का नुकसान.
6 मई – दहेंद्री गांव में खेती के विवाद को लेकर बडे भाई ने की छोटे भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
20 मई – बाईक सवार से 20 लाख रूपये की लूट का प्रयास. सतर्कता के चलते प्रयास नाकाम.
22 मई – धामणगांव में चकलाघर पर छापा. दो युवती व एक युवक गिरफ्तार.
– जून
2 जून – शिरखेड पुलिस ने पकडा 210 किलो गौमांस. कुर्हा पुलिस थानांतर्गत गाली-गलौच करनेवाले शराबी की हत्या.
4 जून – इंदला गांव के पास मिला दवाईयों का अधजला जखीरा. संदेह गहराया. छत्री तालाब के पास पार्टी के दौरान अशोक सरदार नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी.
8 जून – परतवाडा में एड. घुलक्षे के निवास पर डकैती का प्रयास. यशोदानगर में एअरगन के साथ दहशत फैलाते युवक गिरफ्तार.
10 जून – निंभी गांव में पत्थर से कुचलकर ट्रक चालक की हत्या.
11 जून – गौवंश तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार.
14 जून – ट्रक से चोरी 261 बैटरियां की गई थी बरामद.
18 जून – मरीज की मौत के बाद बेस्ट हॉस्पिटल में तोडफोड व हंगामा. पुलिस ने दुपहिया चोरी के बडे रैकेट का किया था पर्दाफाश. 29 वाहन किये गये थे जप्त.
23 जून – लालखडी व मसानगंज में 46 हजार का चायना मांजा किया गया था जप्त. विद्या गवई नामक युवती की नायलॉन मांजा से गला कटकर हुई थी मौत.
25 जून – वरूड के पास गौवंश तस्करी का बडा मामला हुआ था उजागर. सैंकडों गोवंश जानवर हुए थे बरामद.
28 जून – तिवसा में रेती तस्करी के विवाद में शिवसेना शहर प्रमुख अमोल पाटील की निर्मम हत्या.
29 जून – प्रेमभंग से आहत युवक की फांसी लगाकर आत्महत्या. सुसाईड नोट में लडकी व उसके परिजनों को बताया था जिम्मेदार.
30 जून – धामणगांव रेल्वे में दुपहिया की डिक्की से उडाये गये 3 लाख रूपये
.