अमरावती

नयन लुनिया अपहरण में 800 पन्ने का अभियोेग पत्र दाखल

पुलिस ने नाबालिग समेत 11 को बताया आरोपी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – शहर के शारदा नगर परिसर के निवासी तथा व्यवसायिक मुकेश लुनिया की 4 वर्षीय नयन नामक बेटे का 17 फरवरी को घर के सामने खेलते समय अपहरण किया गया था. इस मामले में राजापेठ पुलिस ने मात्र 48 घंटे में अहमदनगर से नयन को रिहा कर 6 अपहरणकर्ताओं को उसी समय गिरफ्तार किया था. उसके बाद जांच में और 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले की जांच पूर्ण कर राजापेठ पुलिस ने हाल ही में न्यायालय में अभियोगपत्र दाखल किया है.
नयन लुनिया के अपहरण मामले में पुलिस ने उसकी सौतेली दादी को गिरफ्तार किया है. उसी ने उसकी हिना नामक सहेली के माध्यम से नयन के अपहरण की साजिश रची थी. हिना ने नयन के अपहरण की सुपारी प्रोफेशनल किडनैपर गैंग चलाने वाले अहमदनगर के टकलू को दी थी. इसी गिरोह ने 17 फरवरी को नयन के घर के सामने से उसका अपहरण किया था. इस मामले में राजापेठ पुलिस ने नयन की दादी मोनिका लुनिया समेत 6 लोगों को 20 फरवरी को ही गिरफ्तार किया था. उससे पहले ही पुलिस ने अहमदनगर से मुंबई मार्ग से अपहरणकर्ताओं की चुंगल से नयन को सही सलामत रिहा किया था. इन 6 लोगों के साथ ही जांच के दौरान पुलिस ने और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. किंतु मामले के मुख्य सूत्रधार टकलू मात्र फरार था. उसके साथ पुलिस को और एक की तलाश थी. इस बीच टकलू व उसका मित्र इन दोनों को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इन दोनों को राजापेठ पुलिस को 10 दिन पहले गिरफ्तार किया. उनकी भी अब न्यायालय में रवानगी हुई हेै. जिससे इस मामले की जांच पूर्ण हुई है. साथ ही अपराध दर्ज होने से 90 दिन के भीतर न्यायालय में अभियोगपत्र दाखल करना पडता है. इसी कारण राजापेठ पुलिस ने हाल ही में अभियोगपत्र दाखिल किया है.

Related Articles

Back to top button