अमरावतीमहाराष्ट्र

नयना और रूपेश का गांव जाकर सत्कार

खडकी और झाडगांव में जल क्रांति करनेवाले

* कुलगुरू बारहाते ने जीता दिल
अमरावती / दि. 18– यवतमाल जिले के कलम तहसील के खडकी में नयना चिंचे एवं रालेगांव तहसील के झाडगांव में रूपेश रेंगे ने युवाओं को एकत्र कर विधायक कार्य किया. ग्राम में उनके प्रयत्नों से जल क्रांति हो गई. इसका संज्ञान लेकर संगाबा अमरावती विवि के उपकुलपति डॉ.् मिलिंद बारहाते ने ठेठ खडकी ग्राम जाकर दोनोंं युवाओं का सत्कार किया. पानी फाउंडेशन के माध्यम से नयना चिंचे व रूपेश रेंगे ने स्वयं को ग्राम में जल क्रांति के लिए झोंक दिया था. कुलगुरू ने दोनोंं को विद्यापीठ में आमंत्रित किया.
कुलगुरू डॉ. बारहाते ने सम्मान चिन्ह और पुष्प गुच्छ देकर उनका सत्कार किया तो ग्रामवासी फूले नहीं समाए. पहली बार ऐसा सत्कार ग्राम में हुआ. जब कुलगुरू स्वयं गांव में पधारे और सत्कार किया. इस समय कुल सचिव डॉ. अविनाश असनारे और अजय देशमुख ने भी विचार रखे. संचालन प्रा. स्वप्निल गोरे और आभार प्रदर्शन डॉ. नीलिमा दवने ने किया. प्रस्तावना डॉ. नीेलेश कडू ने रखी. इस समय डॉ. राजीव बोरकर, उपकुल सचिव मंगेश वरखडे, निजी सहायंक रामेश जाधव, प्राचार्य डॉ. पवन मांडवकर, सरपंच जयश्री घोसले, उप सरपंच सुनीता कासार मंचासीन थे. उसी प्रकार डॉ. वीरा मांडवकर, प्रा. प्रशांत जवादे, प्रा. अनिल दौलतकर, प्रा. सुधीर त्रिकांडे, प्रा. सुशील बत्तलवार, डॉ. दत्तात्रय चव्हाण,पूर्व सरपंच संजय मोरे, अशोक उमरतकर, प्रा. सरोज लखविदे, डॉ. कैलाश नेमाडे, डॉ. वेद पत्की, डॉ. एमपी राखुंडे और अनेक महाविद्यालयों के रासेयो स्वयंसेवक उपस्थित थे.

 

Back to top button