एनसीसी एडवांस लीडरशीप कैंप वीआई 2024 का शुरु

अमरावती/दि.19– एनसीसी का एडवांस लीडरशिप कैंप-वीआई 2024 एनसीसी गु्रप, अमरावती व्दारा एनसीसी निदेशालय महाराष्ट्र के तत्वधान में 10 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है. 12 दिवसीय शिविर में महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान निदेशालय के 296 कैडेट, भविष्य के नेता तैयार करने के उद्देश्य और कैडेटों को शस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के लिए एकत्रित हुए है.
शिविर का उद्घाटन अमरावती के गु्रप कमांडर ब्रिगेडियर पी मंयकर ने किया. इसका नेतृत्व प्रबंधन व्यक्तित्व और संचार विकास कौशल, शस्त्रबल जागरुकता, सामान्य जागरुकता, प्रख्यात वक्ताओं व्दारा अतिथी व्याख्यान जैसी विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियां शामिल है. एनसीसी पूर्व छात्र संघ एक्स्पा (एक्सचेंज प्राटिसिपेट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की टीम ने स्थिति और समूह वार्ता पर तीन दिनों का एक कैप्सूल आयोजित किया. भारतीय सेना के अधिकारियों की एक टीम में कर्नल अनूप रावत, डीजीसी और सीएओ, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, अमरावती और कर्नल हेमंत जोशी एनसीसी गु्रप संभाजीनगर ने दो दिनों के लिए एसएसबी साक्षात्कार पर एक कैप्सूल आयोजित किया. नागपूर और जलगांव से भारत विकास परिषद(बीवीपी) की एक टीम ने 18 जनवरी को प्राचीन इतिहास से लेकर वर्तमान मामलो तक के विषयो के साथ भारत को जानो पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की. प्रतियोगिता महाराष्ट्र निदेशालय के कैडेटों ने जीती. जलगांव के डॉ.अतुल जोशी व्दारा एक भारत श्रेष्ठ भारत पर एक व्याख्यान भी आयोजित किया गया. जिसमेंहमारी संस्कृति, भाषा और इतिहास के सम्मान के महत्व पर प्रकाश डाला, डॉ.जोशी ने जीव और मुल्यो में अनुशासन के महत्व पर भी जोर दिया. जिसे एक नागरिक और देश के भावी नेता के रुप में अपनाना और पालन करना चाहिए.