मोर्शी में एनसीसी कैडेट्स ने किया सामूहिक श्रमदान
शहर के विविध क्षेत्र में चलाया स्वच्छता अभियान
मोर्शी/दि.02– राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती निमित्त व स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत बापू को स्वच्छांजलि देने के लिए 1 अक्टूबर को एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान चलाया. सुबह 10 से 11 दौरान आठ महाराष्ट्र एनसीसी बटालियन अमरावती से संलग्नित स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी कॅडेट्स ने बटालियन कमाडींग ऑफिसर कर्नल तुषार काथुरिया के मार्गदर्शन में मोर्शी शहर के विविध क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर सामूहिक श्रमदान किया. एनसीसी विभाग द्वारा 23 सितंबर से 2 अक्टूबर दौरान स्वच्छता पखवाडा चलाया जा रहा है. समाज में स्वच्छता के बारे में जनजागरूकता हो इस उद्देश्य से एनसीसी कैडेट्स ने नुक्कड नाटिका, पोस्टर स्पर्धा, कविता, प्रभात फेरी, रंगोली, स्वच्छता रन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेमिनार, प्रतिज्ञा आदि विविध कार्यक्रम लिए गए. इस संपूर्ण कार्यक्रम की सफलता के लिए स्कूल के मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख, एनसीसी ऑफिसर श्रीकांत देशमुख, आर.डी.सर, शुभम इंगले, सार्जंट श्रेयस देशमुख, कार्पोरल कार्तिक सोलंके, वेदांग वानखडे, विवेक वानखडे, समर पाटील, सुजल कडू, तुषार टोम्पे, इंद्रजा बारस्कर, श्रुतिका देशमुख सहित सभी एनसीसी कैडेट्स ने प्रयास किए.