अमरावती

हरित भविष्य के लिए एनसीसी कैडेटस् का पौधारोपण अभियान

राष्ट्रीय वृक्ष दिवस पर आयोजन

अमरावती/दि.31- विनायक विज्ञान महाविद्यालय (उप-यूनिट श्री शिवाजी साइंस कॉलेज, अमरावती), नांदगांव खंडेश्वर, एवं 3 महाराष्ट्र सिग्नल कंपनी, एन.सी.सी., अमरावती से संबद्ध के एन.सी.सी. कैडेट ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने समर्पण को प्रदर्शित करते हुए एक सफल वृक्षारोपण अभियान के साथ राष्ट्रीय वृक्ष दिवस मनाया. उत्साह से भरा यह कार्यक्रम महाविद्यालय परिसर के मैदान पर हुआ जहां कैडेट सुबह-सुबह एकत्र हुए. एन.सी.सी.समन्वयक डॉ. प्रशांत खरात ने पारिस्थितिक संतुलन में पेड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका और मानव कल्याण में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए एक प्रेरक भाषण के साथ अभियान की शुरुआत की. कैडेटों और स्वयंसेवकों ने नीम, पिंपल, बरगद और अन्य देशी प्रजातियों सहित विभिन्न पौधे लगाने, जैव विविधता को बढ़ावा देने और स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा में सक्रिय रूप से भाग लिया.
डॉ. प्रशांत खरात ने वृक्षारोपण अभियान को एक शानदार सफलता बनाने में उनके प्रयासों के लिए एन.सी.सी. कैडेटों, स्वयंसेवकों और पूरे समुदाय के प्रति गर्व और आभार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अलका भिसे, आई. क्यू. ए. सी. समन्वयक डॉ. सुचिता खोडके, 3 महाराष्ट्र सिग्नल कंपनी एन.सी.सी., अमरावती कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनोज कुमार सिंह और श्री शिवाजी साइंस कॉलेज, अमरावती के एन.सी.सी. अधिकारी कप्तान डॉ. नितिन बनसोड इनका मागदर्शन प्राप्त हुआ. तथा एन.सी.सी. समन्वयक डॉ. प्रशांत खरात, 3 महाराष्ट्र सिग्नल कंपनी एन.सी.सी., अमरावती नायब सूबेदार दामोदर साहू, राजेंद्र सिंह, विजय कुमार यादव, हवलदार अनूप कुमार, सोनू तोमर, सुरेंद्र सिंह, करतार सिंह, प्रशिक्षण लिपिक करम सिंह गिल, शालिनी तायदे, शंकर चव्हाण, साथ ही कॉलेज के प्राध्यापक, कर्मचारी, एन.सी.सी. कैडेट्स, एवं छात्रों का सहकार्य मिला.

Back to top button