अमरावती

एनसीसी कैडेट्स ने दी वृध्दाश्रम को भेट

अमरावती प्रतिनिधि/दि. ६ -सामाजिक दायित्व के बारे में छात्रों में जनजागृति हो इसके लिए विद्याभारती महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स 4 महाराष्ट्र गर्ल्स बटालियन के एनसीसी कैडेट्स में वलगांव के गाडगे महाराज वृध्दाश्रम को भेट दी. इस समय छात्राओं ने बुुजुर्गो के साथ चर्चा कर समस्याए जानी. इसके अलावा विविध् कार्यक्रम पेश कर उनका मनोरंजन किया. साथ ही बुजुर्गो को फल, अल्पोपहार और दैनिक उपयोग में लायी जानेवाली वस्तुओं का वितरण किया गया. वृध्दाश्रम को 46 कैडेट्स ने भेट दी. इस समय प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा येनकर, 4 महाराष्ट्र गर्ल्स बटालियन के कमांड अधिकारी कर्नल गणेश उपाध्याय, कैप्टन मिथलेश राठोड, वृध्दाश्रम के मैनेजर डॉ. कैलाश बोरसे, सुबेदार मेजर, आनंद कुमार, हवलदार विवेकसिंग, आदित्य लुंगे, सीनियर अंडर ऑफिसर दीपाली मेश्राम, स्वराली कुबडेकर मौजूद थी.

Related Articles

Back to top button