अमरावती प्रतिनिधि/दि.२९ – २१ सितंबर से जारी आनलाईन एनसीसी शिविर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारतÓ का आज २९ सितंबर को समापन हो गया है. कोरोना महामारी के चलते एनसीसी कॅडेट्स के लिए आयोजित होने वाला यह तीसरा आनलाईन शिविर था. इस शिविर का विषय विशेष ‘नई शिक्षा नीति’ था. जिस पर इस शिविर में खास जोर दिया गया. साथ ही अनेकता में एकता और सामाजिक ढाचे को और सुदृ़ंढ करने की दिशा में भी इस शिविर में विशेष जोर दिया गया है. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र के दो सो एनसीसी कॅडेट्स ने इस ऑनलाईन शिविर में भाग लिया. जहां इन्हे एक दूसरे के प्रांत के इतिहास, भूगोल, संस्कृति, विरासत, खान-पान,भाषा व भ्रमणीय स्थलो के बारे में जानने का ज्ञानवर्धक अवसर प्राप्त हुआ.
इस आनलाइन शिविर का आयोजन एनसीसी में तैनात सेना में अफसरों द्वारा किया गया. जबकि विभिन्न विषयों पर दिए गये प्रस्तुतिकरण एनसीसी कॅडेट्स द्वारा संचालित किए गये जिससे उनके आत्मविश्वास व ज्ञान में वृध्दि हुई है. महाराष्ट्र एनसीसी निदेशालय के एकसौ कॅडेट्स ने इस शिविर में भाग लिया. जिनमें ५० लड़कियां भी शामिल है. केडिटस इस शिविर के आयोजन व इसमें भाग लेकर अत्याधिक प्रसन्न व संतुष्ट है जो भविष्य में भी इस तरह के आनलाइन शिविर के लिए लालायित हैे. एनसीसी निदेशालय महाराष्ट्र की ओर से एनसीसी ग्रुप अमरावती द्वारा इस शिविर का आयोजन किया. कर्नल गणेश चंद उपाध्याय, कमान अधिकारी, ४ महाराष्ट्र गल्र्स एनसीसी बटालियन इसके समन्वयक थे. जिनका मार्गदर्शन ब्रिगेडियर सुधीर कुमार झा, युध्दसेना मेडल, ग्रुप कमांडर अमरावती द्वारा किया गया.