पुनित सागर अभियान के तहत एनसीसी ने मनाए विभिन्न कार्यक्रम
मोर्शी/ दि.7 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना से साकार किये गए और जलस्त्रोत स्वच्छ रखने के उद्देश्य से स्थानीय लोगों में स्वच्छ भारत अभियान को लेकर जनजागृति करने व उन्हें संवेदनशील बनाने के लिए पूरे भारतभर में एनसीसी कैडर्स व्दारा पुनित सागर अभियान चलाया जा रहा है. इसी श्रृंखला में आठ महाराष्ट्रीयन बटालियन एनसीसी अमरावती से संलग्न शिवाजी उच्च माध्यमिक स्कूल के एनसीसी कैडर्स व्दारा विभिन्न उपक्रम के माध्यम से पुनित सागर अभियान चलाया गया.
सार्जंट पार्थ केचे व कॉर्पोरल शुभम इंगले के नेतृत्व में 100 से अधिक जुनियर डिविजन व जुनियर विंग के एनसीसी कैडर्स ने जयस्तंभ चौक, एसटी डिपो, तहसील, स्टेडियम, पंचायत समिति में स्वच्छता अभियान चलाया. इसके अलावा निबंध प्रतियोगिता, वक्तृत्व प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, एकांंकिका, पथनाट्य जैसे विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में जनजागृति की गई. मोर्शी के सामाजिक वनिकरण विभाग की रोपवाटिका में जाकर विभिन्न प्रजाति के पौधों की जानकारी ली.