अमरावती

एनसीसी कंपनी के ठेकेदार को 25 करोड़ का जुर्माना

किसानों के खेत में गौण खनिज का अवैध रुप से उत्खनन का मामला

  • नांदगांव खंडेश्वर तहसीलदार की कार्रवाई

नांदगांव खंडेश्वर/प्रतिनिधि दि.१२ – खेत से गौण खनिज मिट्टी व मुरुम एनसीसी प्रा. लिमिटेड हैदराबाद के मुख्य ठेकेदार व उपाध्याय ठेकेदार प्रा. लि. औरंगाबाद की ओर से चोरी किये जाने की शिकायत तहसील के खेड पिंपरी गांव की महिला किसान सुनंदा ठाकरे ने तहसीलदार किशोर यादव के पास दर्ज करायी थी. जिसके बाद तहसीलदार ने एनसीसी कंपनी व उपाध्याय कंपनी के ठेकेदार को 25 करोड़ 66 लाख 67 हजार 204 रुपए का जुर्माना सुनाया.
यहां बता दें कि नागपुर-मुंबई मार्ग पर सुपर हाइवे बन रहे समृध्दि का ठेका एनसीसी लि.कंपनी हैदराबाद के मुख्य ठेकेदार व औरंगाबाद के उपाध्याय कंपनी के ठेकेदार ने लिया है. महामार्ग के लिये बड़े पैमाने पर मिट्टी व मुरुम की आवश्यकता है. खेड़ पिंपरी के गुट नंबर 65 क्षेत्रफल 4.17 हे.आर. किसान रामभाऊ ठाकरे व निखिल ठाकरे के खेत से समझौता करते हुए खरीदा था. जिसकी रकम के रुप में 28 लाख 6 हजार रुपए चेक के जरिए सुषमा ठाकरे व 7 लाख 50 हजार रुपए का चेक नितिन ठाकरे को देकर खेत की मिट्टी व मुरुम खरीदने का समझौता कंपनी ने किया. लेकिन बजाय उसके शिकायतकर्ता सुनंदा ठाकरे के गुट नं. 64 की बजाय खेड पिंपरी के गुट नं. 65 क्षेत्रफल 3.83 हे.आर. खेत से मिट्टी व मुरुम का 10 से 15 फूट तक अवैध उत्खनन किये जाने का आरोप शिकायत में लगाया. जिसके बाद तहसीलदार ने मामले की जांच करने के बाद कंपनी पर जुर्माना ठोका.

Related Articles

Back to top button