अमरावती/ दि.17 – शहर के 4 महाराष्ट्र गर्ल्स एनसीसी बटालियन में कार्यरत हवलदार का दूसरी जगह ट्रान्सफर हो जाने के कारण हवलदार विवेक सिंह ने गुगल पर ट्रान्सपोर्ट कंपनी का नंबर खोजा. उसपर संपर्क साधने के बाद उनके दो बैंक खाते से 1.30 हजार रुपए निकाल लिये.
हवलदार विवेक सिंह का कुछ दिन पूर्व दूसरी जगह तबादला हुआ. उन्हें सामान ले जाने के लिए ट्रान्सपोर्ट की आवश्यकता थी. इस वजह से उन्होंने 8 जून को गुगल पर एक ट्रान्सपोर्ट कंपनी का नंबर खोजा. उसपर संपर्क साधा. संबंधित व्यक्ति ने विवेक सिंह को पहले 5 रुपए का रजिस्ट्रेशन करने का कहा. इसके लिए अपरिचित व्यक्ति ने एक लिंक भेजी. उन्होंने वह लिंक काफी कर शेअर की. इसके बाद कुछ ही मिनट में विवेक सिंह के एसबीआई के खाते से 61 हजार 701 रुपए और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 69 हजार रुपए ऐसे कुल 1 लाख 30 हजार 701 रुपए अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन निकाल लिये. इसपर विवेक सिंह ने सिटी कोतवाली व सायबर पुलिस थाने में शिकायत दी.