अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवाजी विद्यालय के एनसीसी पथक ने निकाली रैली

मोर्शी/दि.3-विश्व एडस दिवस निमित्त शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला के एनसीसी पथक द्वारा जनजागृति रैली निकाली गई. इस अवसर पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया गया. पश्चात एड्स के बारे में समाज में जनजागृति करने के लिए विद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से रैली निकाली गई. इस अवसर पर मुख्याध्यापक तथा पूर्व एनसीसी अधिकारी श्रीकांत देशमुख के हाथों रैली को हरी झंडी दिखाई गई. इस समय एनसीसी प्रभारी पवन भागवत, सुषमा राईकवार, जया धकीते, राजेश मुंगसे, संदीप ठाकरे, सतीश जयस्वाल उपस्थित थे.

Back to top button