अमरावती

एनसीसी सीएसडी कैंटीन का स्थालानंतरण रोके

बहादूर माजी सैनिक संगठन ने की मुख्यमंत्री से मांग

अमरावती/दि.3– वर्तमान में कैंप स्थित पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों के लिए सीएसडी कैंटिन से अमरावती विभाग के 10 हजार सैनिकों व उनके परिवारों को लाभ मिलता है. किंतु कुछ दिनों से इस कैंटिन को हटाकर पुलगांव स्टेशन हेडक्वार्टर कन्टोनमेंट जोन में स्थानांतरण करने की चर्चा को देखते हुए बहादुर माजी सैनिक संगठन ने कैंटिन को यथा स्थान पर रखने व स्थानांतरण रोकने की मांग जिलाधिकारी के मार्फत सरकार से की है.

संगठन व्दारा राज्य के मुख्यमंत्री, पूर्व सैनिक कल्याण मंत्री, डिफेंस मिनिस्टर गर्वमेंट ऑफ इंडिया,दिल्ली, क्यूएमजी(आर्मी), डाय. डीटीसी जनरल कैंटिन सर्विस दिल्ली को जिलाधिकारी के मार्फत पत्र भेज कर कहा गया कि पिछले 50 वर्षो अमरावती विभाग के सैनिक, पूर्व सैनिक, वीर माता-पिता व पाल्यों व्दारा शहर में सीएसडी कैंटिन (एनसीसी बटालियन अमरावती) की सुविधा दी जा रही है. विगत कुछ दिनों से चर्चा चल रही है कि यह कैंटिन पुलगांव के हेडक्वार्टर कॅन्टोमेंट जोन में स्थलानंतर करने के निर्देश दिए गये है. अगर कैंटिन स्थलानंतर हो गयी तो मेलघाट-धारणी सहित जिले व विभाग लगभग 10 हजार सैनिकों, पूर्व सैनिकों व उनके परिवार को परेशानी उठानी पडेगी. निवेदन के माध्यम से कैंटिन को पूर्वत शुरू रखा जाए व उसमें सुविधा उपलब्ध करायी जाने की मांग बहादूर माजी सैनिक कल्याणकारी बहुउद्देशीय संगठन की ओर से की गयी. निवेदन सौंपते समय नाईक उत्तम डोंगरे, सुबेदार प्रदीप गायवाड, नंदकिशोर काले, मेजर डॉ. अलीम पटेल, दिपक वानखडे, संतोष मोहोड, बहादुर रॉय, मधुकर वानखडे, डी. मालखेडे, सुनिल बोबडे, भीमराव गायकवाड, संजय सदानसीवे, गौतम बंसोड, गौतम गवई, विनायक इंगले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button