अमरावती
विद्यापीठ के अभ्यास क्रमांक में होगा एनसीसी विषय का समावेश
सिनेट सदस्य डॉ. मनीष गवई के प्रयास सफल
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – राष्ट्रीय छात्र सेना एनसीसी भारत सरकार के सुरक्षा मंत्रालय द्बारा देश के युवाओं को सक्षम करने व उनके व्यक्तिमत्व का विकास के लिए कार्य करने वाला एक सक्रिय कार्यक्रम है. जिसमें विद्यार्थियों को सेना के अनुशासन व एकता का पाठ पढाया जाता है. संत गाडगे बाबा विद्यापीठ से संलग्न विविध महाविद्यालयों में राष्ट्रीय छात्र सेना के केडेड महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे है.
विद्यापीठ में राज्यपाल द्बारा नामित सिनेट सदस्य डॉ. मनीष गवई ने विद्यापीठ के अभ्यासक्रम में एनसीसी विषय का समावेश करने हेतु अथक प्रयास किए थे. जिसमें उनके द्बारा किए गए प्रयास सफल हुए अब विद्यापीठ के अभ्यासक्रम में एनसीसी विषय का समावेश किया जाएगा. आगामी शैक्षणिक वर्ष से अभ्यासक्रम में एनसीसी वैकल्पीक विषय विद्यार्थी ले सकते है.