अमरावती

तुकाराम मुंढे का तबादला रद्द करने राकांपा आक्रामक

स्वास्थ्य मंत्री को दिखाए काले पोस्टर

* जिलाधीश कार्यालय परिसर में भारी हंगामा
अमरावती/दि.5– स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त पद पर भेजे गए तुकाराम मुंढे का कुछ ही दिन में शिर्डी संस्थान में तबादला किए जाने पर राकांपा काफी आक्रामक हुई हैं. मुंढे का तबालदा रद्द करने की मांग को लेकर शनिवार को जिलाधीश कार्यालय पहुंचे स्वास्थ्य डॉ. तानाजी सावंत को काले पोस्टर दिखाते हुए राकांपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.
शनिवार की शाम स्वास्थ्य मंत्री मेलघाट दौरा कर अमरावती पहुंचे तब राकांपा शहर व युवक कांग्रेस के पदाधिकारी पहले से ही जिलाधीश कार्यालय परिसर में बडी संख्या में उपस्थित थे. शाम 5 बजे स्वास्थ्य मंत्री का आगमन होते ही राकांपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री को काले पोस्टर दिखाए. राकांपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि राज्य में महाविकास आघाडी सरकार थी तब तत्कालीन उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मेलघाट दौरा किया था और यहां की समस्याओं को विधानसभा अधिवेशन में पेश किया था. उसके बाद ही तुकाराम मुंढे की स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त पद पर नियुक्ति की गई थी और वह मेलघाट दौरे पर आने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन स्थानीय स्वास्थ्य यंत्रणा की उदासीन कार्यप्रणाली उजागर न हो इसके लिए उनका तबादला कर दिया गया. ऐसा आरोप राकांपा कार्यकर्ताओं ने करते हुए राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार का निषेध करते हुए तुकाराम मुंढे का तबादला रद्द करने की मांग की.
इस आंदोलन में राकांपा शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, पूर्व स्थायी समिति अविनाश मार्डीकर, राकांपा अल्पसंख्यक विभाग के वाहिद खान, रायुकां शहराध्यक्ष ऋतुराज राउत, राविकां के अध्यक्ष आकाश हिवसे, के.एम. अहमद, आनंद मिश्रा, अशोक हजारे, एड. सुनील बोले, प्रशांत उर्फ गुड्डू धर्माले, प्रमोद महल्ले, राजेंद्र खोरगडे, संजय बोबडे, विशाल तायडे, मनोहर राहटे, किशोर देशमुख, किशोर भुयार, संजय कुकरेजा, पप्पू खत्री, अमोल देशमुख, चेतन चौधरी, दीपक यादव, मनीष बजाज, सुधाकर कालमेघ, वाठोडकर, रविंद्र भवले, पूर्व पार्षद भूषण बनसोड, धनराज चौके, रघुनाथ पवार, गणेश तंबोले, संजय ढेनवाल, बबनराव चव्हाण, दीपक होले, बंडू निंभोरकर, संजय महाजन, विष्णुपंत कांबे, अविनाश बोबडे, सतीश राउत, दिग्विजय गायगोले, जयेश सोनोने, अभिजीत लोयटे, अक्षय पलसकर, संकेत बोके, अभिषेक बोके, मनीष पाटील, सचिन बुंदिले, डॉ. करीम शाह, अब्दुल सत्तार रानानी, अब्दु ल नईम चुडीवाले, अफर बेग, जुम्मा हसन नंदावाले, दिलबर शाह, सादिकभाई कुरेशी, मो. शाहजहान कुरैशी, नदीमउल्लाह सर, सनाउल्लाह सर, रेहान उज्जमा, डॉ. एजाज खान आदि साहित राकांपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button