अमरावती

राकांपा ने संभाग में खोडके पर सौंपा नेतृत्व का जिम्मा

संभाग समन्वयक पद पर की गई नियुक्ति

  • मनपा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने शुरू की तैयारियां

अमरावती/दि.22 – महानगरपालिकाओें व जिला परिषदों के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस समय सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपने-अपने स्तर पर तैयारियां करनी शुरू कर दी गई है और अभी से अपने-अपने मोर्चों को मजबुत किया जा रहा है. जिसके तहत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अमरावती संभाग में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके को नेतृत्व का जिम्मा सौंपा है. इसके तहत उन्हें संभाग के समन्वयक पद पर नियुक्त किया गया है. इसे लेकर गत रोज ही पार्टी प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील द्वारा घोषणा की गई और पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संजय खोडके को नियुक्ती पत्र भी सौंपा गया.
इस नियुक्ती पत्र में कहा गया है कि, संभाग समन्वयक पद के तौर पर संजय खोडके अमरावती शहर व जिला, अकोला शहर व जिला तथा वाशिम, बुलडाणा व यवतमाल में पार्टी के शहराध्यक्षों, जिलाध्यक्षों, निरीक्षकों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आगामी मनपा व जिप चुनाव के संदर्भ में पूर्व तैयारी करते हुए नियोजन करना शुरू कर दें. इस समय पार्टी के प्रदेश कार्यालय में राकांपा की महिला प्रदेशाध्यक्ष रूपाली चाकणकर, रायुकां के प्रदेश उपाध्यक्ष महबुब शेख भी उपस्थित थे. संजय खोडके पर सौंपी गई इस बडी जिम्मेदारी को देखते हुए अमरावती जिले में खोडके समर्थकोें में जबर्दस्त हर्ष व उत्साह की लहर देखी जा रही है. तथा इसे अमरावती मनपा व जिप चुनाव में राकांपा के लिए अभी से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Related Articles

Back to top button