अमरावतीमुख्य समाचार

राकांपा ने जलाए संपत्ति कर के बिल

मनपा के सामने आक्रमक आंदोलन

* दशहरे की पूर्व संध्या नारों की गूंज
* प्रशांत डवरे की अगुआई में सैकडों शामिल
अमरावती/दि.4 – मनपा द्बारा बढाया गया संपत्ति कर लोगों को बुरी तरह नाराज कर रहा है. इसे जानलेवा और अन्यायकारक बताते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अमरावती शहर जिला ने आज अध्यक्ष प्रशांत डवरे के नेतृत्व में तीव्र और आक्रमक आंदोलन कर संपत्ति कर बिल की होली जलाई. आंदोलन में सैकडों की संख्या में शहरवासी शामिल हुए थे. डवरे के साथ नीलेश शर्मा, किशोर भुयार, किशोर देशमुख, योगेश सवई और अन्य राकांपा पदाधिकारी नेतृत्व कर रहे थे.
* 600 रुपए स्वच्छता जुल्मी
राकांपा ने निगमायुक्त के नाम निवेदन भी दिया. जिसमें 40 प्रतिशत बढोत्तरी को अनापशनाप बताया. ऐसे ही 600 रुपए स्वच्छता कर को भी जुल्मी तथा पानी पट्टी की एक फीसद की वसूली को गैर कानूनी निरुपित किया. शिक्षण कर में की गई बढोत्तरी को भी नामंजूर कर कहा कि, यह सभी टैक्स रद्द किये जाए. नारेबाजी करते हुए राकांपा ने संपत्ति कर बिल की मनपा परिसर में ही होली की. उल्लेखनीय है कि, मनपा ने हाउस टैक्स में बढोत्तरी कर दी. जिसका व्यापक विरोध हो रहा है. कांग्रेस और भाजपा पहले ही निवेदन देकर बढाये गये हाउस टैैक्स का विरोध कर रही है. आज राकांपा ने जोरदार आंदोलन कर बाजी मार ली.

Related Articles

Back to top button