अमरावती/दि.11 – गत रोज राकांपा प्रमुख शरद पवार एक दिन के दौरे पर अमरावती पहुंचे और जैसे ही उनका नागपुर से सडक मार्ग के जरिए स्थानीय पंचवटी चौराहे पर आगमन हुआ, तो वहां पहले से उपस्थित राकांपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका जल्लोषपूर्ण ढंग से जंगी स्वागत किया. यहां पर राकांपा प्रमुख शरद पवार पर पुष्पवर्षा करते हुए उन्हें फुल मालाओं से लाद दिया गया और पवार साहब की शान में जमकर नारेबाजी व घोषणाबाजी भी हुई.
उल्लेखनीय है कि, इस दौरे से महज एक दिन पहले ही शरद पवार के मुंबई स्थित आवास ‘सिल्वर ओक’ पर एसटी कर्मियों द्बारा हमला व हंगामा किया गया था. जिसके मद्देनजर गत रोज शरद पवार के दौरे के समय अमरावती में जगह-जगह पर कडा पुलिस बंदोबस्त तैनात रखा गया था. विशेष तौर पर जिन-जिन स्थानों पर शरद पवार को कार्यक्रमों व आयोजनों में शामिल होना था, उन सभी स्थानों पर सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद इंतजाम किये गये थे.
* नागपुर विमानतल भी बना था पुलिस छावनी
इससे पहले गत रोज सुबह शरद पवार का पुणे से विशेष विमान के जरिए नागपुर विमानतल पर आगमन हुआ. इसके मद्देनजर उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नागपुर विमानतल को भी पुलिस छावनी में तब्दिल कर दिया गया था. सुरक्षा के इंतजाम इतने अधिक कडे थे कि, मीडिया कर्मियों को भी शरद पवार के आसपास नहीं जाने दिया गया. इसके अलावा नागपुर से अमरावती तथा अमरावती से नागपुर की यात्रा के दौरान भी शरद पवार के काफिले को भारी सुरक्षा प्रदान की गई थी.