एनसीपी ने मालवण की घटना का किया निषेध
आरटीओ कार्यालय के पास जिजाऊ माता के पुतले के पास किया प्रदर्शन
* अप्पर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
* निषेध प्रदर्शन में पूर्व महिला प्रदेशाध्यक्ष सुरेखा ठाकरे व ग्रामीण जिलाध्यक्ष संतोष महात्मे रहे शामिल
अमरावती/दि. 29 – मालवण के राजकोट किले पर निर्माण किए गए युगपुरुष छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना का निषेध व्यक्त करने के लिए और संबंधितो पर कडी कार्रवाई करने की मांग को लेकर एनसीपी (अजित पवार गुट) के ग्रामीण जिलाध्यक्ष संतोष महात्मे, पूर्व महिला प्रदेशाध्यक्ष सुरेखा ठाकरे, शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, महिला जिलाध्यक्ष शोभना देशमुख व पूर्व महापौर किशोर शेलके के नेतृत्व में माता जिजाऊ के पुतले के पास निषेध प्रदर्शन किया गया. पश्चात अप्पर जिलाधिकारी को मांगो का ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि, युगपुरुष छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला मालवण के राजकोट किले पर निर्मित किया गया था. किले पर छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले का निर्माण करते समय काफी खामियां रही प्रकाश में आ रही है. शिवाजी महाराज का पुतला दुर्घटनाग्रस्त होना काफी वेदनादायी और मराठाओं को आहत करनेवाली घटना है. इस दुर्घटना का राष्ट्रवादी कांग्रेस अमरावती जिला की तरफ से निषेध व्यक्त किया गया. इस प्रकरण में दोषी व्यक्ति अथवा यंत्रणा के खिलाफ कडी कार्रवाई और राज्य सरकार की तरफ से मालवण के राजकोट किले पर भारतीय नौदल के जनक व युगपुरुष श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिभा व शौर्य का इतिहास बतानेवाला स्मारक और पुतला फिर से तत्काल खडा करने की मांग की गई है. आंदोलनकर्ताओं सर्वप्रथम माता जिजाऊ के पुतले पर माल्यार्पण किया. पश्चात शांतिपूर्वक निषेध प्रदर्शन किया. इस आंदोलन में जिलाध्यक्ष संतोष महात्मे, पूर्व महिला प्रदेशाध्यक्ष सुरेखा ठाकरे, शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, पूर्व महापौर किशोर शेलके, महिला जिलाध्यक्ष शोभनाताई देशमुख, विदर्भ युवाध्यक्ष निखिल ठाकरे, जानराव कोकाटे, अविनाश मार्डीकर, पूर्व पंस सदस्य अजीजभाई, सुषमाताई बर्वे, प्रवीण भुजाडे, नरगीस अली, राजेश बर्वे, दिलीप धोंडे, संजय गुर्जर, राजकुमार नवले, सुरेश मेटकर, दिलीप मेश्राम, प्रवीण रडके, राजेश अढाऊ, अंकूश बंड, मोंटू खान, अनिसभाई, नानू जयसिंघानी, आनंद येलोकार, रिंकू शुक्ला, रोहित पांडे, ऋषिकेश बारब्दे, विपुल बाटे, उद्देश तेहरे, सैयद अलीम अहमद, कविता मोरे, रेखा भगत, सुनिता ओगले, ताराबाई तसरे, अब्दुल जब्बार अब्दुल सत्तार, श्याम राऊत, विजय मानकर, भास्कर ढेवले, बबन शिंदे, दादाराव बिदुकले, मो. इमरान, मो. अजहर, शरद शिंदे सहित अनेक लोगों का समावेश था.