अमरावती

राकांपा ने किया बैठा सत्याग्रह

सांसद निलंबन के विरुद्ध राष्ट्रपति के नाम निवेदन

अमरावती/दि. 26– राकांपा शरद पवार गुट ने संसद से 146 सदस्यों को निलंबित किए जाने का आज यहां कडा विरोध करते हुए इर्विन चौक पर बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा के सामने बैठा सत्याग्रह किया. फिर यह आंदोलक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां राष्ट्रपति के नाम दो पेज का निवेदन सौंपा गया. इस समय शहर जिला अध्यक्ष् प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, अरबाज पठान, शुभम शेगोकार, प्रवीण अडालसे, गणेश राय, प्रवीण काशीकर, प्रदीप राउत, एड. धनंजय तोटेे, रोशन कडू, वहीद भाई, रावसाहब वाटाणे, मंसूर खान, गौरव वाटाणे, वर्षा गतफणे, अमित गावंडे, एड. भोंडे, निखिल पुनसे, मनोज अरलम, मो. सईद मो. खलील, राष्ट्रवादी युवक कांंग्रेस शहर जिला अध्यक्ष विनेश आडतिया उपस्थित थे. निवेदन में सांसदों के निलंबन को लोकशाही के लिए खतरनाक बताया गया. संसदीय परंपराओं का अपमान सरकार कर रही है, यह आरोप भी लगाया गया. सरकार मनमाने ढंग से अपने प्रिय विधेयक व कानून संसद में पारित करवा रही है.

Related Articles

Back to top button