राकांपा ने किया नवाब मलिक की गिरफ्तारी का निषेध
इर्विन चौराहे पर किया गया शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन

अमरावती/दि.26– महाविकास आघाडी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रहनेवाले राकांपा के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किये जाने का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से तीव्र निषेध किया गया है. इसी के तहत आज राकांपा की शहर व जिला शाखा द्वारा स्थानीय इर्विन चौराहे पर करीब दो घंटे तक शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन किया गया और केंद्र सरकार की दबावपूर्ण नीतियों का निषेध किया गया.
राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विभाग समन्वयक संजय खोडके के नेतृत्व में किये गये इस निषेध प्रदर्शन में सर्वप्रथम इर्विन चौराहे पर स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले पर माल्यार्पण किया गया. पश्चात केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों का निषेध करते हुए ईडी द्वारा मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किये जाने की कार्रवाई का विरोध किया गया. इस धरना प्रदर्शन आंदोलन में राज्य के पूर्व मंत्री व श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, विधान परिषद के पूर्व उपसभापति शरद तसरे, राकांपा की महिला जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे, पूर्व जिप अध्यक्षा सुरेखा ठाकरे, पार्षद प्रशांत डवरे, पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण पाटील गावंडे, जिलाध्यक्ष सुनिल वर्हाडे, ग्रामिण कार्याध्यक्ष अनिल ठाकरे, रायुकां शहराध्यक्ष निलेश शर्मा, रायुकां जिलाध्यक्ष प्रा. सुशिल गावंडे, महिला आघाडी जिलाध्यक्ष संगिता ठाकरे, शहराध्यक्ष सुचिता वनवे, पूर्व जिलाध्यक्ष विजयराव भैसे, प्रकाश नाना बोंडे, भास्करराव ठाकरे, राकां प्रदेश पदाधिकारी डॉ. गणेश खारकर, प्रा. हेमंत देशमुख, सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष शरद देवरनकर, पुर्व महापौर एड. किशोर शेलके, पूर्व स्थायी सभापति अविनाश मार्डीकर, राविकां के जिलाध्यक्ष प्रथमेश ठाकरे, शहराध्यक्ष आकाश हिवसे, राकां अल्पसंख्यक विभाग शहराध्यक्ष वाहीद खान, जिलाध्यक्ष सईद खान, ओबीसी सेल अध्यक्ष विजय हावरे, पूर्व नगराध्यक्ष गणेश राय, ओबीसी प्रदेश महासचिव मंगेश भटकर, सचिव केशव हरणे, आयटी सेल के मनोज गावंडे, अक्षय ढोले, ओबीसी सेल अध्यक्ष श्रीधर देशमुख, सामाजिक न्याय के प्रकाश कठाणे, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के जिल्हाध्यक्ष प्रकाश कोकाटे व भूषण बनसोडे, धीरज निंभोरकर, ऋषिकेश नवले, आकाश हिवसे, मंगेश ढगे, ऋषिकेश बारब्दे, श्रेयस पीठे, आनंद येरोलकार, स्वराज ठाकरे, प्रणव हिवसे, शुभम अंबुलकर, उदय टेंभरे, शुभम ठाकरे, आशु मोहोड समेत सभी नेता, निरीक्षक, जिला पदाधिकारी, तहसील अध्यक्ष एवं विभिन्न आघाडी व मोर्चों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
* ईडी की धाक दिखाकर हमारी आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार
सुबह 11 बजे से शुरू हुआ यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन अपरान्ह करीब 1 बजे तक चलता रहा. जिसके बाद इर्विन चौराहे पर ही राकांपा नेताओं द्वारा एक पत्रकार परिषद को संबोधित किया गया. इस समय राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विभाग समन्वयक संजय खोडके ने कहा कि, भाजपा द्वारा लगातार ही राज्य की महाविकास आघाडी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत महाविकास आघाडी सरकार के नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने हेतु ईडी व सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का जमकर दुरूपयोग किया जा रहा है. लेकिन केंद्र की सत्ता में रहनेवाली भाजपा की इस दमनकारी नीति से महाविकास आघाडी सरकार के नेता बिल्कुल भी डरनेवाले नहीं है और हम हर तरह के अन्याय व ज्यादती का सामना करेंगे.