वेदांत फॉक्सकोन प्रकल्प गुजरात ले जाने पर राकांपा ने जताया निषेध
जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा निवेदन
अमरावती-दि. 17 राज्य में लगभग डेढ लाख करोड रूपये का निवेश कर डेढ लाख लोगों को रोजगार देने की क्षमता वाला वेदांत- फॉक्सकोन प्रकल्प महाराष्ट्र से गुजरात ले जाने के विरोध में शुक्रवार को शहर राकांपा द्बारा पंचवटी चौक पर स्थित डॉ. पंजाबराव देशमुख के पुतले के समक्ष शहर अध्यक्ष प्रशांत डवरे के नेतृत्व में तीव्र आंदोलन कर शिंदे-फडणवीस सरकार की प्रतिकात्मक दहीहंडी फोडकर निषेध व्यक्त किया गया तथा राज्य सरकार के खिलाफ के खिलाफ जमकर घोषणाबाजी कर जिलाधिकारी पवनीत कौर को इस आशय का निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया कि राज्य सरकार की लापरवाही के चलते व केन्द्र सरकार के दबाब में यह प्रकल्प गुजरात ले जाया गया. जिससे राज्य के लाखों बेरोजगारों की आशाओं पर पानी फिर गया. इस बहुमूल्य प्रकल्प को राज्य में वापस लाया जाए, ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई. आंदोलन के दौरान पंचवटी चौक व जिलाधिकारी कार्यालय पर तगडा पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था. आंदोलन में राकांपा शहर अध्यक्ष प्रशांत डवरे के नेतृत्व मेें पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस अध्यक्ष ऋतुराज राउत, पूर्व पार्षद जयश्री मोरे, सपना ठाकुर, प्रवीण मेश्राम, विजय बाभुलकर, भूषण बनसोड, राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस जिलाध्यक्षा संगीता ठाकरे, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रा. डॉ. सुशील गावंडे, अशोक हजारे, गजानन बरडे, सुनील रायटे, दिनेश देशमुख, पप्पु सेठ खत्री, एड. सुनील बोले, नितीन भेटालू, मनीष देशमुख, मनोज केवले, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, किशोर भुयार, भोजराज काले, दिलीप कडु, दत्तात्रय बागल, प्रमोद महल्ले, योगेश सवई, प्रशांत पेठे, बंडु निंभोरकर, प्रवीण भोरे, महेश साहू, संजय मलनकर, प्रशांत उर्फ गुड्डू धर्माले, निलेश शर्मा, शक्ति तिडके, चेतन वाथोडकर, अमोल देशमुख, जयकुमार नागे, अमोल वानखडे, प्रशांत यावले, सागर इंगले, सचिन दलवी, सतीश रोंघे, प्रवीण इचे, बापुराव वानखडे, रवि भिवापुरे, धनराज चोवके, नितीन खंडारकर, राजेश जवंजाल, शैलेश अमृते, उमेश बिजवे, नितीन बुरघाटे, सागर कोकाटे, मनीष पाटिल तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सभी फ्रंट के सदस्य पदाधिकारी व तारासाहेब बगीचा परिसर स्थित जय श्रीकृष्ण मंडल तथा नृसिंह दहीहंडी पथक ने सहभाग लिया.