अमरावतीमहाराष्ट्र

राकांपा ने अर्पित और कुशल का किया सत्कार

दर्यापुर/दि.26-दर्यापुर के अर्पित उपेंद्रकुमार राणे व कुशल दिनेश म्हाला ने नीट परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की. इस सफलता पर राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद पवार गुट ने दोनों छात्रों का सत्कार किया. अर्पित ने नीट परीक्षा में 621 और कुशल ने 692 अंक प्राप्त किए. दोनों छात्रों ने शानदार अंक लेकर मेडिकल कॉलेज में अपना प्रवेश निश्चित किया है. सत्कार कार्यक्रम में कपिल पाटिल पोटे, प्रा.अनिरुद्ध होले, नितिन पाटिल गावंडे, विलासराव पोटे सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.

Back to top button