अमरावतीमुख्य समाचार

राकांपा नेता अजीत पवार परसों अमरावती में

दो दिवसीय है दौरा

* धारणी तहसील को देंगे भेंट
अमरावती/दि.18- राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार आगामी शनिवार 20 व रविवार 21 अगस्त को अमरावती जिले के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे है. अपने इस दौरे के तहत अजीत पवार का शनिवार की सुबह नागपुर से सडक मार्ग के जरिये अमरावती आगमन होगा और वे तुरंत ही आदिवासी बहुल धारणी तहसील के दौरे पर रवाना हो जायेंगे. जहां पर वे बाढ व अतिवृष्टि की वजह से हुए खेती-किसानी में हुए नुकसान का जायजा लेने के साथ ही कुपोषण की समस्या से जुझ रहे परिवारों से मुलाकात करेंगे. साथ ही कई गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों से बात करते हुए शाम 5 बजे धारणी में ही एक पत्रवार्ता को संबोधित करेंगे. जिसके उपरांत वे धारणी से रवाना होकर देर रात अमरावती पहुचेंगे. जहां पर रविवार की सुबह वे पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए चर्चा करेेंगे. जिसके बाद वे मोर्शी-वरूड निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय विधायक देवेंद्र भूयार के विवाह समारोह में शामिल होंगे और नवदम्पति को आशिर्वाद देने के उपरांत नागपुर के लिए रवाना हो जायेंगे.

Back to top button