अमरावतीमहाराष्ट्र

राकांपा नेता आव्हाड की विवादित टिप्पणी का निषेध

कौशिक अग्रवाल ने पुलिस से की शिकायत

* कडी कार्रवाई करने की मांग
अमरावती/दि.5- भगवान श्रीराम को मांसाहारी कहकर विवादित टिप्पणी करनेवाले राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड पर कडी कार्रवाई करने की मांग भाजयुमो शहर अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल के नेतृत्व में की गई. इस समय आव्हाड की टिप्पणी का निषेध करते हुए कोतवाली पुलिस से शिकायत की गई. शिकायत में बताया कि, शरद पवार गुट के नेता आव्हाड हमेशा विवादित बयान देते है. प्रभु राम के प्रति विवादित टिप्पणी करने से देश के सकल हिंदू समाज को ठेस पहुंची है. आव्हाड पर अपराध दर्ज कर कडी कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया. इस समय प्रवीण रुद्रकार, यश पटवा, अखिलेश राठी, तुषार अंभोरे, यश शर्मा, अखिलेश राजपूत, वैभव बेलसरे, गोपाल साहू, वंश गावंडे, अल्पेश जुनघरे, सौरभ रत्नपारखी, रोहित गुप्ता, मनीष अडविकर, सारंग माथुरकर, शैलेश अंबाडकर, वेदांत वानखडे, अनिकेश विश्वकर्मा, सनी बुधवानी, पुष्पक लोहाणा, गाडगे बाबा मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित गुल्हाणे, कॉटन मार्केट मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

Back to top button