अमरावतीमुख्य समाचार

राकांपा नेता नानकराम नेभनानी शिंदे गुट में

मुर्तिजापूर के पूर्व नगराध्यक्ष रह चुके है नेभनानी

अमरावती/दि.15- पश्चिम विदर्भ क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते पूर्व नगराध्यक्ष नानकराम नेभनानी ने आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्ववाली शिवसेना में अधिकृत रूप से प्रवेश कर लिया. पूर्व नगराध्यक्ष नानकराम नेभनानी ने आज मुंबई स्थित मंत्रालय में सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात करते हुए उनका पुष्पगुच्छ सौंपकर स्वागत किया. साथ ही उनकी प्रमुख उपस्थिति में शिंदे गुटवाली शिवसेना मेें प्रवेश किया. इस अवसर पर सीएम शिंदे ने पूर्व नगराध्यक्ष नानकराम नेभनानी का पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, मुर्तिजापूर के पूर्व नगराध्यक्ष रह चुके नानकराम नेभनानी ने किसी समय कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर अपने राजनीतिक जीवन का प्रारंभ किया था. पश्चात शरद पवार द्वारा कांग्रेस से अलग होकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बनाये जाने पर नानकराम नेभनानी ने पवार के नेतृत्व में भरोसा जताते हुए राकांपा में प्रवेश किया था और वे राकांपा की टिकट पर ही मूर्तिजापूर नगर परिषद के पार्षद निर्वाचित होने के साथ-साथ नगराध्यक्ष भी निर्वाचित हुए थे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शरद पवार सहित पार्टी के तमाम बडे नेताओं के साथ नजदिकी संबंध रखनेवाले नानकराम नेभनानी के अन्य सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से भी शानदार और मित्रतापूर्ण संबंध रहे. राज्य की बदली हुई राजनीतिक परिस्थितियों के मद्देनजर पूर्व नगराध्यक्ष नानकराम नेभनानी विगत कुछ दिनों से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को छोडने का विचार कर रहे थे और अपने लिए नई संभावनाएं टटोल रहे थे. जिसके चलते उन्होंने आज सुबह मुंबई स्थित मंत्रालय पहुंचकर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भरोसा जताते हुए शिंदे गुटवाली शिवसेना में प्रवेश किया. इस अवसर पर सीएम शिंदे ने पूर्व नगराध्यक्ष नानकराम नेभनानी का पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button