अमरावतीमहाराष्ट्र

राकांपा नेता संजय खोडके ने दी मुबारकबाद

बकरी ईद यानी ईद-उल-अजहा का पर्व आज देशभर में बडे ही धूमधाम से मनाया गया. पर्व के निमित्त राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र के भाईयों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी. त्याग और समर्पण दिन के रूप में ई-उल-अजहा इस धार्मिक पर्व की ओर देखा जाता है. मुस्लिम भाईयों ने ईदगाह में नमाज अदा की. इसके पश्चात सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी. राकांपा नेता संजय खोडके ने भी अपने सहयोगियों के साथ शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में पहुंचकर मुबारकबाद दी. इ स अवसर पर सना ठेकेदार, हबीब ठेकेदार, हाजी रफिक, अखिल पहेलवान नदीम उल्ला, सादिक रझा, सय्यद साबीर, हब्बू भाई, अबरार साबीर, अफसर भाई, सत्तार राराणी, वाहेद साहा, जमील बाबू, मोईन खान आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button