अमरावती

राकांपा अल्पसंख्यक विभाग ने शरद पवार को दी शुभकामनाएं

इस्तीफा वापस लेने के फैसले का स्वागत

अमरावती/दि. ६- राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रीमो शरदचंद्रजी पवार ने अपने पद से दिया इस्तीफा ५ मई को वापस लेने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. उनके इस फैसले का राष्ट्रीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अमरावती के शहर अध्यक्ष वहीद खान ने स्वागत कर शुभकामनाएं दी है. जबसे सुप्रीमो पवार ने अपने पद का इस्तीफा देने की बात कही थी तबसे पूरे देश सहित महाराष्ट्र में चिंता व्यक्त हो रही थी.अब क्या होगा? यह सवाल निर्माण हो रहा था. कार्यकर्ताओं एवं नेताओं में मायूसी छा गई थी. जो चाणक्य और अभ्यासु व्यक्तिमत्व है वह शरदचंद्रजी पवार साहब और उनके सिपहसालार है. आज देश को महा आघाडी शिवसेना, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सख्त जरूरत है. शरद पवार साहब की सख्त जरूरत है जिन्हें ८३ साल की उम्र में भी एक मजबूत लीडर का हौसला तजुर्बा है और सभी समाज के हित में काम करने का जज्बा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के निर्णय के बाद उन्हें इस्तीफा वापस लेने की मांग जोर पकड़ रही थी. देश तथा राज्य में निर्माण हो रही स्थिति को देखते हुए सुप्रीमो पवार ने अपना फैसला वापस लिया. इसके लिए अल्पसंख्यक विभाग द्वारा धन्यवाद कर शुभकामनाएं दी गई.

Back to top button