* मीडिया से भी करेगी संवाद
अमरावती/दि.25 – राकांपा शरद पवार के सर्वेसर्वा शरद पवार की सुपुत्री एवं बारामती की सांसद सुप्रिया सुले परसों 27 दिसंबर को एक दिन की यात्रा पर अमरावती पधार रही है. उनका आगमन भाउसाहब पंजाबराव देशमुख जयंती उत्सव समारोह हेतु विशेष रुप से हो रहा है. उसी प्रकार दोपहर 2 बजे जिला मराठी पत्रकार संघ ने मीट द प्रेस कार्यक्रम भी रखा है. जिसमें सुप्रिया सुले मीडिया से सहज संवाद करेगी.
उनके दौरा कार्यक्रम के अनुसार वे शुक्रवार को सबेरे 7 बजे नागपुर से अमरावती हेतु रवाना होगी. सुबह 9.30 बजेे डॉ. पंजाबराव देशमुख जयंती पुरस्कार समारोह में उपस्थित रहेगी. पूर्वान्ह 11.30 से 11 बजे तक उनका समय आरक्षित है. 12 बजे वे पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन करेगी. दोपहर 1 बजे डॉ. पीडीएमएमसी में टेस्ट ट्यूब बेबी आईवीएफ सुविधा का उद्धाटन करेगी. दोपहर 2 बजे जिला मराठी पत्रकार संघ के भवन में उनका मीट द प्रेस कार्यक्रम होगा. उपरान्त दोपहर 3 बजे नागपुर और वहां से शाम 6.40 नागपुर से मुंबई की ओर प्रस्थान करेगी.