अमरावतीमहाराष्ट्र

एनसीपी प्रीमियम लीग : रोमांचक रहा क्रिकेट मैच

अंडर डॉग्ज विजेता, उपविजेता रही एलपी टीम

अमरावती/दि.9-क्रिकेट अधिकांश खेल प्रेमियों की पसंद है. अमरावती में भी एनसीपी प्रीमियर लीग में क्रिकेट प्रेमियों ने खेल का लुत्फ उठाया. ड्रीम्स पार्क के निकट ट्वेन्टी टू अँड्स मैदान में रविवार 6 अक्टूबर को एनसीपी प्रीमियर लीग का एकदिवसीय आयोजन किया गया. एनसीपी प्रीमियर लीग के मुख्य मार्गदर्शक यश खोडके के नेतृत्व में आयोजित इस स्पर्धा में अमरावती शहर के विविध स्थान से 16 क्रिकेट टीम शामिल हुई. सभी ने अपने खेल कौशल का परिचय देकर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. इस समय गेंदबाज और बल्लेबाज व विकेट किपर का करतब देख उपस्थित खेलप्रेमियों भी उत्साह संचारित हुआ था. अंतिम मैच अंडर डॉग्स व एलपी टीम के बीच खेला गया. जिसमें अंडर डॉग्स टीम विजेता रही. विजेता व उपविजेता टीम को सन्मानचिन्ह देकर नवाजा गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में निखिल ठाकरे, ऋतुराज राऊत, आकाश हिवसे, संकेत बोके, संकेत निंभोरकर, प्रथमेश बोके, मनीष पाटील, एनसीपी प्रीमियर लीग के मुख्य आयोजक अभिजित लोयटे, निखिल आखरे, पीयूष लोंढे, आदित्य लेकुरवाले, ओम बिजागरे, मुकुंद पोटे, मानस गवई, अथर्व वाटाणे सहित खिलाडी व प्रशिक्षक उपस्थित थे. कई मान्यवरों ने स्पर्धा दौरान भेंट देकर आयोजन की प्रशंसा की. खेल से सामाजिक सद्भावना बढती है. तथा शारीरिक अभिक्षमता का विकास होकर सुदृढ स्वास्थ्य भी रहता है.इसलिए सभी ने खेल में दिलचस्पी लेकर तनावमुक्त जीवनशैली को अपनाना चाहिए, यह इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था.

Related Articles

Back to top button