अमरावती

राकां प्रदेश अध्यक्ष जयंतराव पाटिल कल से जिले के दौरे पर

वर्धा, अमरावती जिले के पदाधिकारियों से साधेगें संवाद

अमरावती/दि.2 – राष्ट्रवादी कांगे्रस के प्रदेश अध्यक्ष तथा राज्य के मंत्री जंयतराव पाटिल 3 फरवरी से अमरावती तथा वर्धा जिला के दौरे पर है. जिसमें वे 3 से 4 फरवरी के दरमियान दोनो जिलों के पदाधिकारियों के साथ संवाद साधेगें. 3 फरवरी को सुबह 8.30 बजे से 9.15 तक वर्धा जिला जल संपदा अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उसके पश्चात 9.15 से 10.15 तक सेवाग्राम आश्रम को भेंट देंगे तथा सुबह 10.30 से 12 बजे तक वर्धा जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करेंगे. इसी दिन 11.30 से 12 बजे कार्यकर्ता की बैठक में उपस्थित रहकर कार्यकताओं को संबोधित करेंगे तथा 12 से 12.45 बजे तक वर्धा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की समीक्षा बैठक में उपस्थित होंगे 12.45 से 1.15 बजे तक समय आरक्षित रखा गया है.
उसके पश्चात वे 2 बजे हिंगनघाट रवाना होंगे. दोपहर 2 से 2.45 तक हिंगनघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की समीक्षा बैठक लेंगे. उसके पश्चात 3 बजे हिंगनघाट से पुलगांव की ओर रवाना होगें. 4.30 बजे पुलगांव पहुंचेगे यहां 4.30 से 5.15 तक देवली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की समीक्षा बैठक को संबोधित करेंगे. 5.15 बजे पुलगांव से आर्वी की ओर रवाना होंगे. शाम 6 बजे आर्वी पहुंचेगे वहां 6 से 6.45 तक आर्वी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की समीक्षा बैठक में शामील होंगे. शाम 6.45 बजे आर्वी से अमरावती जिले की ओर प्रस्थान करेंगे जिसमें शाम 7.30 मिनट पर तिवसा पहुंचेगे. 7.30 से 8.15 बजे तक तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की समीक्षा बैठक में उपस्थित होंगे तथा 8.30 बजे अमरावती की ओर रवाना होंगे. रात 9 बजे अमरावती पहुंचेगे और यहां विश्राम करेंगे.
4 फरवरी को राकां प्रदेश अध्यक्ष जंयतराव पाटिल सुबह 9 से 10 बजे तक अमरावती जिला जलसंपदा अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उसके पश्चात 10 से 10.45 तक अमरावती शहर जिला कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित होंगे उसके पश्चात 10.45से 11.30 बजे तक अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की समीक्षा बैठक में शामील होंगे. 11.30 से 12 बजे तक बालासाहब वर्‍हाडे मंगल कार्यालय पंचवटी यहां उपस्थित रहेंगे. उसके पश्चात 12 से 12.45 बजे तक दर्यापुर विधानसभा की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. उसके बाद 12.45 से 1.30 बजे धामणगांव विधानसभा की समीक्षा बैठक में उपस्थित रहेंगे. दोपहर 1.30 से 2 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है.
दोपहर 2.30 बजे परतवाडा की ओर प्रस्थान करेंगे. 4.15 बजे उनका आगमन परतवाडा के कृषि उत्पन्न बाजार समिति सभागृह में होगा जहां वे 4.15 से 5 बजे तक मेलघाट विधानसभा की समीक्षा बैठक को संबोधित करेंगे. उसके पश्चात 5 बजे से 5.45 बजे तक अचलपुर विधानसभा की समीक्षा बैठक में उपस्थित रहेंगे और शाम 6 बजे परतवाडा से मोर्शी की ओर रवाना होंगे. शाम 7 बजे उनका आगमन मोर्शी में होगा. यहां वे शाम 7.15 बजे से 8 बजे तक मोर्शी विधानसभा की समीक्षा बैठक में उपस्थित रहेंगे. रात 8 से 9 बजे मोर्शी यहां राष्ट्रवादी परिसंवाद मडघे हॉल में संबोधित करेगे. रात 9 से 9.30 बजे तक उनका समय आरक्षित रखा गया है. 9.30 बजे वे मोर्शी से अमरावती की ओर रवाना होंगे. रात 10 बजे अमरावती पहुंचेगे और विश्राम करेंगे ऐसी जानकारी राष्ट्रवादी कांगेे्रस के जिलाध्यक्ष सुनील वर्‍हाडे ने प्रेस विज्ञप्ती द्बारा दी है.

Related Articles

Back to top button