अमरावतीमहाराष्ट्र

रा.काँ. शरद पवार गुट ने जताया पहलगाम हमले का निषेध

अमरावती/दि.25– आतंकवादियों व्दारा पर्यटको पर किए गये हमले का राष्ट्रवादी काँग्रेस शरद पवार गुट ने निषेध व्यक्त किया. स्थानिय डाँ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक पर गुरूवार कि शाम मृत पर्यटकों को श्रध्दांजली अर्पित की गई. इस अवसर पर शहर अध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख ने कहा की पहलगाम में आतंकवादीयों व्दारा किए गये हमले में अनेक पर्यटकों को अपनी जान गवानी पडी यह घटना गंभीर है. इसमें किसी भी प्रकार की राजनिती न करते हुए आतंकवादीयो का खातमा करने सरकार आगे आए ऐसा कहकर मृतक पर्यटकों को श्रध्दांजली अर्पित कि गई.
इस अवसर पर डॉ. हेमंत देशमुख के नेतृत्व में गणेश रॉय, निखिल देशमुख, वर्षा भटकर, सय्यद मसुर, राजेंन्द्र चिंचमलातपूरे, रोशन कडू, प्रदिप राउत, रावसाहेब वाटाणे, कृष्णराव चौधरी, प्रा. दिपक देशमुख, लोकेश म्हाला, विशाल बोरखडे, सतिष देशमुख, वर्षा गतफने, मंगेश भटकर, दिलिप व-हाडे, अनिल गुप्ता, सतिष चरपे, विक्रम ढोके, वसंत पाटील, अनिश खान, राजेश चवरे, अ‍ॅड. रवि खडसे, प्रतिक देशमुख, भुषण लोणारे, प्रदिप चौधरी, अमित गावंडे, राहुल चौधरी, मंगेश अर्डक, रोहित चौधरी, राजेश फुले, निखिल भोजे, वेदांत उगले, शुभम शेगोकार, अ‍ॅड. धनंजय तोटे. अरबाज पठान, अजय ढोले, रोहित दिपटे, गौरव वाटाणे, राहूल उरकुडे, कुणाल आवारे, गौतम वले, आदि उपस्थित थे.

Back to top button