राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके का सत्कार
एकेडेमिक हाईस्कूल में साइंस जुनियर कॉलेज शुरु कराने पर
* हमारा मुख्य उद्देश्य पश्चिम क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बढाना-खोडके
अमरावती/दि.13– स्थानीय एकेडेमिक हाईस्कूल में विगत कई दिनों से जुनियर कॉलेज प्रारंभ कराने की मांग क्षेत्र के नागरिकों व्दारा की जा रही थी. जिसके चलते विभिन्न संगठनों सहित एकेडेमिक स्कूल बचाओं संगठन की ओर से भी यह मांग शहर की विधायक सुलभा संजय खोडके से की गई थी. मांग को देखते हुए विधायक सुलभा खोडके व अजित पवार गट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को इस बात का ध्यान दिलाते हुए एकेडेमिक हाईस्कूल में 11वीं -12वीं साइंस जुनियर कॉलेज प्रारंभ करवाया हैं. जो कि अगले सत्र में यहां एडमिशन शुरू हो जाएंगे. इसी के चलते विभिन्न संगठनों व्दारा संजय खोडके व विधायक सुलभा खोडके का सत्कार कार्यक्रम रविवार की दोपहर आयोजित किया गया.
इस समय राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने कहा कि पश्चिम क्षेत्र के विकास के लिए हम सतत प्रयासरत हैं. साथ ही क्षेत्र मेें शिक्षा का स्तर बढे इसके लिए मनपा व जिप की शालाओं में कक्षा वर्ग व जुनियर कॉलेज का प्रारंभ किया जा रहा हैं. साथ ही खेल को महत्तव देते हुए हमने 25 करोड निधी से डिप्टी ग्राऊंड में भव्य हॉकी स्टेडियम का प्रस्ताव भी मंजूर करवा कर लाया हैं. जिसका काम जल्द ही शुरू हो जाएंगा. इस अवसर पर संजय खोडके का विभिन्न संगठनों व्दारा सत्कार किया गया. इस समय एकेडेमिक स्कूल के मुख्याध्यापक कमर इकबाल, जिप रिटा. सीईओ ख्वाजा मसरुर अहेमद, एकेडेमिक स्कूल बचाओं समिति अध्यक्ष फिरोज खान कातिब, इमरान अशरफी, हाजी रफीक, प्रा. सनाउल्ला खान, इमरान खान समाजवादी, डॉ. मजहर अली, सै. साबीर, फईम खान, नदीम उल्लाह मास्टर, तनवीर मिर्जा, एड. शब्बीर हुसैन, वकील दानिश, सना खान ठेकेदार, डॉ. असलम भारती, सादीक कुरैशी, सादिक रजा, इंजि. रिजवान, एड. नईम भाई नोटरी, शेखु भाई मंडप, हबीब खान ठेकेदार, अब्दुर राजीक हुसैन, उमर कौसर, मो. समीउल्ला, नईम सर, अबरार साबीर, फिरोज, परवेज भाई, सलमान खान एटीएस, सद्दाम, मोईन खान, जावेद पटेल, अमान खान, मुस्तफा भाई इंजिनियर, शहाबोद्दीन, फैजान जावेद अहमद, इंजि.सोहेल शेख आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मुख्याध्यापक कमर इकबाल ने किया.