अमरावती

राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने पश्चिमी क्षेत्र का किया दौरा

रमजान के मद्देनजर सुविधाओं का लिया जायजा

अमरावती/दि. १४-राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने आज शहर के पश्चिमी क्षेत्र का दौरा किया. मुस्लिम इलाके के मुख्य क्षेत्र पठाण चौक और जमील कॉलनी चौक मार्केट का निरीक्षण किया. पवित्र रमजान के मद्देनजर संजय खोडके ने सभी आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेकर जरूरी निर्देश दिए. इस समय नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के पीआई मेश्राम और पुलिस विभाग के कांस्टेबल उपस्थित थे. यातायात व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाए तथा मार्केट में कोई वारदात ना हों आदि सहित अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं दी. निरीक्षण दौरान संजय खोडके ने मार्केट के दुकानदारों से संपर्क कर उनकी समस्याएं सुनी. मार्केट में महिलाओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए, यह अपील भी की. इस समय राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष खोडके साथ उनके कार्यकर्ता प्रा. सना उल्ला खान, हाजी रफिक भाई, अफसर बेग, काझी अहद अली, मास्टर नदीम मुल्ला, साबीर पहलवान, आसीफ भाई मंसूरी, अतिभ खान, राजू भाई पहलवान, अबरार भाई गारंटीड, गाझि सर, वहीद शाह भाई, जमील बाबू, खालिद मास्टर, फिरदौस गाझि,अबरार साबीर,रेहान भाई, बबलू एम्पायर, मोइन खान, हबीब खान ठेकेदार, कैसर भाई, कलीम भाई, मौलवी करामत, जावेद सर शजर, नईम खान, डॉ. मीर अश्फाक अली, सद्दाम खान, नईम मेकेनिक, अयान खान, व अन्य लोग प्रमुखता से उपस्थित थे. इस अवसर पर संजय खोडके ने सभी को रमजान की शुभकामनाएं दी. और सभी मुस्लिम भाईयों से यह अपील की कि, दुवा में अल्लाह से हमारे देश में अमन शांति स्थापित हो यह दुआ भी करें. पवित्र रमजान में सभी मुस्लिम भाई व बहने रोजे रखते है. और रोजे में अल्लाह दुआ जल्द कबुल करता है, यह संदेश के साथ सभी के लिये सुख शांति हो, भाई चारा बनाए रखें, ऐसी अपेक्षा व्यक्त की.

Back to top button