अमरावती

वर्चुअल पध्दति से मनाया गया राकांपा सुप्रीमो शरद पवार का जन्मदिन

वर्‍हाडे मंगल कार्यालय में लगाई गई थी एलईडी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.12 – राकांपा सुप्रीमो शरद पवार का जन्मदिन शनिवार को वर्चुअल पध्दति से मनाया गया. शहर के वर्‍हाडे मंगल कार्यालय में राकांपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को राकांपा सुप्रीमो शरद पवार का मार्गदर्शन मिल सके, इसके लिए एलईडी टीवी लगाई गई थी.
यहां बता दें कि इस बार कोरोना महामारी के चलते धूमधडाके और उत्साह के साथ मनाया जाने वाला शरद पवार का जन्मदिन पहली बार वर्चुअल पध्दति से मनाया गया. हालांकि वर्चुअल पध्दति से मनाए गए शरद पवार के जन्मदिन को लेकर भी राकांपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया. वर्‍हाडे मंगल कार्यालय में राकांपा सुप्रीमों के जन्म दिवस पर राकांपा कार्यकर्ता बडी संख्या में मौजूद थे.

Back to top button