अमरावती

राकांपा महिला जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे का इस्तीफा

शरद पवार अपना निर्णय वापस लें

प्रदेशाध्यक्ष विद्या चव्हाण को भेजा पत्र
अमरावती/दि.4- राकांपा महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष संगीता अनिल ठाकरे ने महिला प्रदेशाध्यक्ष विद्या चव्हाण को पत्र भेजकर इस्तीफा सौंप दिया है. राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार व्दारा इस्तीफा वापस लेने और पद पर कायम रहने के लिए यह इस्तीफा सौंपा रहने की बात पत्र में कही है.
राकांपा महिला जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे ने अपने पत्र में कहा है कि शरद पवार ने जो निर्णय लिया है उसे चुनौती देने का उनका मकसद नहीं है. देश के राष्ट्रवादी कांगे्रस पार्टी के समर्थकों की और कार्यकर्ताओं की वैसी भूमिका है. इस जनभावना का सम्मान करते हुए शरद पवार ने अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए. शरद पवार के मार्गदर्शन में शुरुआत से ही हर गांव में पार्टी पहुंचाने का काम किया गया. उनकी समस्या हल करने के प्रयास किए गए. उन नागरिकों की भावनाओं का विचार कर साहब ने अपने निर्णय में बदलाव करना चाहिए, ऐसा अनुरोध इस्तीफे में महिला जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे ने किया है.

Back to top button