अमरावती प्रतिनिधि/दि.६ – दिनोेंदिन घरेलू गैस सिलेंडरोें के दामोें में हो रही वृध्दि से मध्यमवर्गीय परिवारोें सहित गृहिणियों का बजट बिगड गया है. जिसका विरोध करने हेतु राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस पार्टी की ओर से केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करने हेतु शनिवार को राज्यव्यापी आंदोलन किया गया. जिसके तहत स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के समक्ष राकांपा की महिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा गोबरी जलाकर उस पर भोजन पकाया गया.
इस प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत राकांपा की महिला प्रदेशाध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने वाशिम में हुए आंदोलन में हिस्सा लिया. वहीं अमरावती कलेक्ट्रेट के सामने राकांपा महिला जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे व शहराध्यक्ष सुचिता वनवे ने आंदोलन का नेतृत्व किया. इस समय राकांपा महिला आघाडी की प्रदेश सचिव कल्पना वानखडे, जिला सचिव ममता हुत्के, शहर कार्याध्यक्ष संगीता देशमुख, जिला उपाध्यक्ष छाया कडू, जिला महासचिव पद्मा पुरी, अस्मिता भेडके, तहसील अध्यक्ष सरला इंगले, राधा कांबले, संगीता भोसले, उषा गायकवाड, दुर्गा टेंभरे, मीरा चव्हाण, सलोनी चव्हाण, दुर्गा ठंडर, सारिका बेटांगे, करिश्मा जवंजाल, पूजा बजारे, सुरेखा वानखडे व काजल शेलके आदि सहित अनेकों महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थी.