अमरावती

युवा संघर्ष यात्रा की समापन सभा में उपस्थित रहने का एनसीपी का आह्वान

अमरावती /दि. 11– नागपुर के जारी शितकालीन अधिवेशन के दौरान विधिमंडल पर मंगलवार 12 दिसंबर को राष्ट्रवादी काँग्रेस का भव्य मोर्चा निकाला जानेवाला है. उसके पूर्व विधायक रोहित पवार के युवा संघर्ष यात्रा का समापन होगा और उनकी सभा होगी. इस सभा में कार्यकर्ताओं बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान किया गया है.

आज अमरावती जिले से विधायक रोहित पवार की संघर्ष यात्रा के समापन के लिए सैंकडो वाहन कार्यकर्ताओं के साथ नागपुर रवाना होनेवाले है. राष्ट्रवादी विद्यार्थी काँग्रेस के जिलाध्यक्ष शिवराज पाटिल वाकोडे के नेतृत्व में नागपुर के लिए 12 दिसंबर 2023 को दोपहर 2 बजे सैंकडो कार्यकर्ता रवाना होगे. युवा संघर्ष यात्रा के माध्यम से राज्य के तमाम युवा व आम नागरिकों के प्रश्न पर आवाज उठानेवाले सभी युवाओं को आधार देने के लिए और अपने संघर्ष की धार तेज करने के लिए विधायक रोहित पवार के सभा में पार्टी के कार्यकर्ता व नागरिको को उपस्थित रहने का आह्वान शिवराज वाकोडे ने किया है.

Back to top button