चांदुर बाजार/दि.21- शहर में एक दिन बाद जलापूर्ति करने की मांग को लेकर राष्ट्रवादी कांगे्रेस पार्टी के अल्पसंख्याक सेल की तरफ से नगर परिषद पर मोर्चा निकाला गया.
यह मोर्चा राकांपा महिला की प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व जिप अध्यक्ष सुरेखा ठाकरे के मार्गदर्शन में रायुकां के प्रदेश कार्याध्यक्ष निखिल ठाकरे, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मुंतजीर खान के नेतृत्व में निकाला गया. शहर में तीन दिन बाद जलापूर्ति होने से नागरिकों को पेय जल की समस्या का सामना करना पड रहा है. दिनोंदिन यह समस्या बढती जा रही है. गरीबों के पास पानी जमा रखने के लिए कोई व्यवस्था न रहने से तीन दिनों तक उन्हें पानी पूरा नहीं हो पाता है इस कारण पानी की समस्या का सामना करना पड रहा है. अनेक प्रयास करने के बावजूद अब तक इस बाबद कोई हल न निकलने से आखिरकार सोमवार को सैकडों नागरिकों की मौजूदगी में नगरपालिका पर मोर्चा निकाला गया. नगरपालिका में मुख्याधिकारी सुधाकर पानझडे, जलापूर्ति अभियंता रविंद्र राउत के साथ हर एक दिन बाद जलापूर्ति शुरु करने बाबत चर्चा की गई. इस अवसर पर मुख्याधिकारी ने मोर्चे में शामिल नागरिकों को इस समस्या पर एक पखवाडे के भीतर हल निकालने का आश्वासन दिया. मोर्चे में आनंद ययोकर, अनिज भाई, आकाश तिखिले, असलम खान समेत सैकडो नागरिक व राकांपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. आंदोलन के समय पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया था.