महायुती सरकार के काले कारनामो के विरोध में एनसीपी का प्रदर्शन
शिवटेकडी पर काले बलून उडाकर सरकार के विरोध में की जोरदार नारेबाजी
अमरावती/दि.5– राज्य की महायुती सरकार के कार्यकाल में जारी भ्रष्टाचार व महाराष्ट्र के दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले की हुई अवहेलना के विरोध में आज अमरावती जिला ग्रामीण व शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार) पार्टी की तरफ से स्थानीय शिवटेकडी परिसर में शिवाजी महाराज के पुतले के पास जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर काले बलून उडाकर सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी की गई.
इस आंदोलन के समय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सैकडों कार्यकर्ताओं ने महायुती सरकार के कार्यकाल में जारी भारी भ्रष्टाचार व महापुरुषों के पुतलो की अवहेलना के विरोध में जोरदार नारेबाजी की. इस अवसर पर महायुती सरकार के काले कारणामों के विरोध में काले बलून हवा में छोडे गए और पत्रक भी वितरित किए गए. इस आंदोलन में एनसीपी के जिलाध्यक्ष प्रदीप राऊत, शहराध्यक्ष प्रा. हेमंत देशमुख, राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे, युवक कांग्रेस के शहराध्यक्ष रोशन कडू, प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश रॉय, सेवादल के जिलाध्यक्ष किशोर बरडे, सामाजिक न्याय विभाग के जिलाध्यक्ष सुनील कीर्तकार आदि सहित एनसीपी के पदाधिकारी संजय भोंडे, मनोज अर्मल, बालासाहेब चर्हाटे, मो. सईद, किशोर अब्रूक, आशाताई गोटे, कल्पना वानखेडे, सरला इंगले, बंडू जिचकार, भूषण यावले, प्रा. सुशील गावंडे, निखिल भोके, अरुण धर्माले, शुभम शेगोकार, विनेश आडतिया, विपिन शिंगणे, संदेश कोंडे, अविनाश ठाकरे, बाबूभाई, संगीता देशमुख, सुवर्णा ढवले, छायाताई कचरे, विशाल गाडगे, वेदांत उगले, दर्शन राजूरकर, सुधीर पटेल, अमोल सिलबंद, मनुष्य मिश्रा आदि सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे.