अमरावतीमुख्य समाचार

महंगाई और जीएसटी का राकांपा ने किया निषेध

राजकमल चौक पर हुआ धरना आंदोलन

अमरावती/दि.30– पेट्रोल व डीजल सहित गैस सिलेंडरों एवं जीवनावश्यक वस्तुओं की लगातार बढ़ती कीमतों के साथ ही खाद्यान्नों को जीएसटी के दायरे में लाये जाने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णय का आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा आंदोलन करते हुए निषेध किया गया. इसके तहत राकांपा के अमरावती शहर व जिला इकाई द्वारा स्थानीय राजकमल चौराहे पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके के नेतृत्व में तीव्र निषेध प्रदर्शन किया गया.
इस आंदोलन के समय राकांपा पदाधिकारी ने केंद्र की मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों का निषेध किया. इस आंदोलन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहर व जिला पदाधिकारियों के साथ ही पार्टी की युवक व महिला आघाड़ी सहित विभिन्न इकाईयों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button