अमरावती

सीमा से सटे निकटवर्तीय क्षेत्र किसान पहुंच रहे जिले में

बुवाई के मुहाने पर बीज की किल्लत

* किसान अन्य जिले में लगा रहे चक्कर
अमरावती / दि. 25– ऐन बुवाई के मुहाने पर बीटी की तीन विशेष किस्म की किल्लत निर्माण हुई है. यहीं स्थिति सभी ओर रहने से सीमा से सटे जिले के किसान अमरावती से जिले में पहुंच रहे है. अन्य जिले के किसान यहां के कृषि सेवा केंद्रों में भीड करते दिखाई देते है. कृषि उर्वरकों के लिए किसानों को रोकटोक नहीं की जाती. जिला व राज्य की सीमा उनके लिए खुली है. इसके अलावा जिले से सटे गांव के किसानों के खेत अन्य जिले में है. इसलिए उनका संपर्क नजदीकी जिले में नियमित चलता है. बुवाई के मुहाने पर कपास के कुछ किस्म की मांग बढ गई है. इसी पृष्ठभूमि पर कंपनी स्तर पर विक्रेताओं को की गई आपूर्ति कम पडने से इस किस्म की किल्लत निर्माण हो गई है. सभी संकरित कपास की किस्म की उत्पादकता समान ही रहने से किसानों ने विशेष किस्म की जिद न करने का आह्वान कृषि विभाग द्वारा किया गया है.
* किसान काट रहे चक्कर
जिले में धामणगांव तहसील से सटकर वर्धा और यवतमाल जिला है. दर्यापुर तहसील से सटकर अकोला जिला और वरूड तहसील से सटकर मध्य प्रदेश की सीमा है. इन दोनों जिले के किसानों का कृषि कार्य के सिलसिले में नियमित संपर्क इन गांवों से होता है. बीज की खरीदी भी की जाती है. ज्यादा भीड होने पर किसानों से सातबारा मांगने का विकल्प कृषि विभाग के पास है.

Related Articles

Back to top button