राणा की नामांकन रैली मेंं नेभनानी दम्पति का जोश
अमरावती/दि.5– महायुति की प्रत्याशी नवनीत राणा की जोश से निकाली गई नामांकन रैली में मूर्तिजापुर के पूर्व नगराध्यक्ष और शिवसेना शिंदे गट के संयोजक एवं डीपीसी सदस्य नानकराम नेभनानी अपनी पत्नी और समाज के सैकडों लोगों के संग पूरे उत्साह से सहभागी होने की यह चित्रमय झलकियां.