अमरावती

जिप स्वास्थ्य विभाग के कोविड सेंटर को नेब्युलाइजर मशीन भेंट

नुटा प्राघ्यापक संगठना का सामाजिक उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – ग्रामीण क्षेत्रों में दिनों दिन बढ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए नुटा प्राध्यापक संगठना की ओर से जिप स्वास्थ्य विभाग के 15 कोविड सेंटर को 30 नेब्युलाइजर मशीनें भेंट दी गई. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविशांत पांडा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रणमले को संगठना की ओर से मशीनें प्रदान की गई.
नुटा द्बारा प्रदान की गई नेब्युलाइजर मशीन ग्रामीण व दुर्गम क्षेत्रों के कोरोना मरीजों को व छोटे बच्चों के उपचार में महत्वपूर्ण होगी ऐसा मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविशांत पांडा व जिला स्वास्थ्य अधिकारी दिलीप रणमले ने कहा. साथ ही उन्होंने संगठना द्बारा नेब्युलाइजर मशीन प्रदान किए जाने प्रशंसा की. इस समय नुटा के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण रघुवंशी, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी दिलीप चराटे, डॉ. महेंद्र मेटे, डॉ. नितिन चांगोले, डॉ. दिलीप हांडे, प्रा. विलास ठाकरे, डॉ. सुभाष गावंडे उपस्थित थे.

Back to top button