अमरावती

स्वास्थ्य विभाग को जरुरी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी

पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर का आश्वासन

  • जिप कोविड सेंटर को 2 कान्सट्रेटर भेंट

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.२५कोविड प्रतिबंध के लिए स्वास्थ्य यंत्रणा का विस्तार करने के साथ ही जिला परिषद के विश्रामगृह में कोविड केअर तथा समुपदेशन केंद्र स्थापित किया गया है. इस केंद्र को राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने 2 कान्सट्रेटर भेंट दिये है. इस समय पालकमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सभी जरुरी साधन सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी.
मंगलवार को मालटेकडी परिसर में स्थित जिला परिषद के विश्रामगृह में स्थापित किये गए कोविड केअर तथा समुपदेशन केंद्र का लोकार्पण पालकमंत्री के हाथों किया गया. इस केंद्र के लिए पालकमंत्री ने 2 कान्सटे्रटर भेंट दिये. इस समय विधायक बलवंत वानखडे सहित जिप के पदाधिकारी मौजूद थे. इस कोविड केअर सेंटर में हाल की घडी में 20 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इनमें से 2 बेड पर ऑक्सीजन कान्सट्रेटर स्थापित किया गया है. वहीं और 10 बेड का नियोजन यहां किया जाएगा. इस केंद्र के माध्यम से समय पर कोरोना मरीजों को लाभ होगा. इस केंद्र में मरीजों की मेडिकल उपचार व देखरेख के लिए एक वैद्यकीय अधिकारी, 2 समुपदेशक स्वास्थ्य अधिकारी और 2 परिचारिकाए कार्यरत रहेगी.

Related Articles

Back to top button