अमरावती

ऑक्सीजन प्लांट के लिए के आवश्यक कदम उठाए

जिलाधिकारी ने एमआयडीसी एसो. को किया आहवान

अमरावती/दि.22 – ऑक्सीजन प्लांट के लिए एमआयडीसी एसो. आगे आए और कोविड अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन प्लांट शुरु करें ऐसा आहवान जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने एमआयडीसी एसो. के पदाधिकारियों व उद्योजकों से किया है. एमआयडीसी एसो. के कोरोना टीकाकरण केंद्र की भी जिलाधिकारी नवाल ने जांच की और कहा कि टीकाकरण अभियान में किसी भी तरह की अडचने यहां नहीं आएगी.
एमआयडीसी परिसर में उद्योजकों सहित कामगारों का टीकाकरण किया जा रहा है. एमआयडीसी से सटे गोपालनगर, दस्तुरनगर, साईनगर परिसर के भी नागरिक टीकाकरण का लाभ ले रहे है ऐसा एमआयडीसी अध्यक्ष किरण पातुरकर ने कहा. इस अवसर पर ऑक्सीजन प्लांट के लिए एमआयडीसी परिसर में जगह उपलब्ध करवाए जाने की मांग संजय अग्रवाल सहित कुछ उद्योजकों ने जिलाधिकारी से की.

Related Articles

Back to top button